एमपी में भारी बारिश के चलते आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, रीवा-इतवारी, अमरकंटक, जनशताब्दी एक्सप्रेस कई घंटे देरी से हुई रवाना
MP Railway News: एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश लगातार जारी है जिसके चलते कई ट्रेने निरस्त और कुछ ट्रेने कई घंटे की देरी से चल रही हैं।
MP Railway News: एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश लगातार जारी है जिसके चलते कई ट्रेने निरस्त और कुछ ट्रेने कई घंटे की देरी से चल रही हैं। कटनी बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव की स्थिति है। वहीं जबलपुर इटारसी रेलखंड के नरसिंहपुर- करेली के बीच चालू रेवा नदी के पास डाउन ट्रैक के पास की मिट्टी अचानक धंसकने के कारण यहां ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 11464 जबलपुर वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 7 घण्टे देरी से रात्रि 21:00 बजे जबलपुर से रवाना हुई 12854 भोपाल-दुर्ग अमर कटक एक्सप्रेस 2:30 घण्टे देरी, 12061 रानी कमलापती- जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस, 5:20 घण्टे देरी और 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 2 घण्टे देरी से रवाना हुई।
इसी के साथ ही रीवा की कई एक्सप्रेस ट्रेन पिछले कुछ दिनों से देरी से रवाना हो रही है। 28 जून और 30 जून को रीवा-इतवारी एक्सप्रेस करीब 3-4 घंटे देरी से रवाना की गई।
विभिन्न इलाको में तेज़ बारिश के चलते ट्रेनों को री स्केड्यूल किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कई घंटो तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। स्कूलों में इस समय गर्मी की छुट्टियां भी खत्म हो गईं हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर खचा खच भीड़ है। यात्रियों को सलाह दी जाती है अपने साथ खाने पीने का सामान जरूर रखें क्योंकि इस मौसम में ट्रेन कितनी भी घंटे लेट हो सकती है।
यह ट्रेने हुई निरस्त
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जून को 11128 कटनी -भुसावल एक्सप्रेस, 01885 बीना दमोह एक्सप्रेस, 22161 भोपाल- दमोह - राज्यरानी एक्सप्रेस, 11601 बीना कटनी एक्सप्रेस, 11602 कटनी- बीना एक्सप्रेस, 8235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त की गई है। जिसके कारण 1 जुलाई को 01886 दमोह - बीना एक्सप्रेस, 22162 दमोह -भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 11274 प्रयागराज छिवकी इटारसी - एक्सप्रेस, रेक के अभाव में निरस्त रहेंगी।
इनका बदला मार्ग
गुरूवार को रवाना हुई 18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी महोबा बांदा ओहान- कटनी - नई कटनी मार्ग से एवं 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस कामायनी एक्सप्रेस बीना अगासीद - ललितपुर खजुराहो मानिकपुर मार्ग से चलाई जा रही है। वहीं 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12741 वास्को डी गामा-पटना एक्स्प्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस व 12791 सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।