पकड़ा गया ग्रेजुएट चोर, नशे की शौक ने छात्र को बनाया पॉकेट मार, कर रहा था MPPSC की तैयारी

Satna Railway Station पर चोरी के आरोप में जीआरपी ने एक छात्र को पकड़ कर कार्रवाई की है।

Update: 2021-09-22 09:11 GMT

खराब संगत हो या फिर बुरी लत। हर स्तर पर मानव जीवन के लिए घातक साबित होती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में सामने आया है। जहाँ नशे का शौक पूरा करने के लिए MPPSC प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला छात्र चोरी का रास्ता अपना लिया।

जीआरपी के लगा हाथ

जीआरपी ने सतना स्टेशन (Satna Railway Station) के पास चोरी के आरोप में सिद्धांत गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता 22 निवासी हरदौल थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (Narsinghpur) को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक उसके पास चोरी के 22 हजार रूपये नकदी एवं दो लाख रूपये कीमत के गहने बरामद किए है।बताया जा रहा है कि आरोपी सिद्धांत गुप्ता न सिर्फ ग्रेजुएट है बल्कि वह अफसर बनने के लिए जबलपुर (Jabalpur) में रहकर एमपीपीएससी (MPPSC) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है।

ट्रेन में महिला का उड़ाया था पर्स

जीआरपी द्वारा दी गई जानकारी के तहत 20 सितंबर को परवेज अहमद पुत्र जहांगीर आलम निवासी मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश गोदान एक्सप्रेस ट्रेन  में मुंबई से आजमगढ़ के लिए अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान इटारसी (Itarsi) के बाद परिवार सो गए। उचेहरा में जब महिला की नींद खुली तो उसका रूपयों एवं आभूषण से भरा पर्स गायब था। जिससे परिवार के होश उड़ गये और उन्होने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी।

सीसीटीव्ही से आया पकड़ में

रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी यात्रियों के बीच पहुची और जानकारी ली। तो वही सीसीटीव्ही कैमरे में देखा तो दो संदिग्ध नजर आए। बताया जा रहा है कि ट्रेन जबलपुर से चलने के बाद सीधे सतना में रूकती है। ऐसे में जीआरपी सतना स्टेशन में बदमाशो की तलाश शुरू कर दी और गोदाम के पास उक्त युवक मिल गया।

पूछताछ में बताई चोरी

दरअसल 21 सितंबर की अलसुबह करीब 3 बजे जबलपुर से ग्रेजुएट चोर सिद्धांत गुप्ता चढ़ा और गहनों व रुपयों से भरा महिला का पर्स पार कर दिया। जीआरपी को उसने बताया कि वह कई वर्षों से जबलपुर में रहकर कोचिंग करता है। लेकिन धीरे-धीरे नशा करने के लिए ट्रेन में चोरी करने लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी नरसिंहपुर में पकड़ा गया था।

Tags:    

Similar News