इंदौर, उज्जैन, रतलाम के यत्रियों के लिए खुशखबरी, इस रेलवे स्टेशन का काम लगभग हुआ पूरा, जल्द रुकेंगी 7 प्रमुख ट्रेने

Nishatpura Railway Station News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।;

Update: 2023-05-01 04:06 GMT

Nishatpura Railway Station News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के आगे निशातपुरा रेलवे स्टेशन (Nishatpura Railway Station) का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा।

बता दे की अब 27 मई से निशातपुरा रेलवे स्टेशन 7 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी। जनकारी देते हुए  भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया की  इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा की फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है।

जानकारी के अनुसार तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में 20 अप्रैल से प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग काम हो चल रहा है। बता दें की इसे 6 मई तक समाप्त करने का टारगेट है। बताया गया है की निशातपुरा स्टेशन के पूरा हो जाने से भोपाल शहर की लगभग 5 लाख आबादी को फायदा होगा।

इन ट्रेनों को मिलेगा स्टॉपेज

  • इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/ सोमवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार, शुक्रवार) द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • . डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जं.- डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
  • अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/ बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा (मंगल, गुरु, शनिवार / सोम, गुरु, शनि) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • भुज- शालीमार-भुज एक्सप्रेस
Tags:    

Similar News