तालाब में उतराती मिली युवक की लाश
रीवा। जिले के पनवार थाना ग्राम पथरी पुरवा गांव के पुरौनिहा तालाब में युवक की लाश देखी गई है। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में जानकारी पनवार;
तालाब में उतराती मिली युवक की लाश
रीवा। जिले के पनवार थाना ग्राम पथरी पुरवा गांव के पुरौनिहा तालाब में युवक की लाश देखी गई है। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में जानकारी पनवार पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक की लाश को तालाब से बाहर निकलवाया गया। घटना की जानकारी आसपास के गांवों तक पहुंच गई जहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। बताया गया है कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़िए : रीवा: 15 लाख का पान मसाला पुलिस ने किया जब्त, पढ़िए पूरी खबर …
पुलिस मामला दर्ज कर युवक की पतासाजी करने में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। आये दिन कभी प्रपात तो कभी कुआं में, कभी तालाब में लाश मिलने का क्रम चलता रहता है। अभी बीते दिवस ही जल प्रताप में एक व्यक्ति की लाश पाई गई थी और दूसरे दिन फिर तालाब में उतराती लाश बरामद हुई है। हर दिन कहीं न कहीं कोई वारदात हो रही है। लेकिन जिम्मेदार लगाम कसने में नाकाम हैं।
यह भी पढ़े : बहुती प्रपात में शव मिलने से मचा हड़कंप, पहचान करने उतरी रीवा की पुलिस फिर…
यह भी पढ़िए :
नए साल के लिए रीवा SP का कड़ा निर्देश, पूरे शहर में होगा इनका पहरा
MP : घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये ले जाई जा रही युवतियों को पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर : भैंस ने सड़क पर किया गोबर,ननि प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना, राशी सुनकर चौक गया पशु मालिक
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like