MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान, लाड़ली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए
Ladli Behna Yojana: पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मार्च 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है. लाड़ली बहना योजना की 12 क़िस्त महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा चुकी है. लाड़ली बहना योजना की 1250 रूपए की क़िस्त हर महीने महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा रही है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि इस योजना में महिलाओं का हर महीन दी जाने वाली राशि 3000 हजार तक बढ़ाई जाएगी.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा की उन्होंने पहले भी ऐलान किया था. और आज भी इस बात के लिए कायम है. पूर्व सीएम ने चुनाव के कुछ महीने पहले कहा था कि राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा. चुनाव जीतने के बाद से ही मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1250 भेज रही है.
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे. पूर्व सीएम ने यह बात पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.