नगर परिषद सिरमौर के तत्कालीन CMO दयाराम मिश्रा निलंबित
रीवा। जिले के सिरमौर नगर परिषद में पदस्थ रहे तत्कालीन सीएमओ दयाराम मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई नगरीय प्रशासन विकास मप्र
नगर परिषद सिरमौर के तत्कालीन CMO दयाराम मिश्रा निलंबित
रीवा। जिले के सिरमौर नगर परिषद में पदस्थ रहे तत्कालीन cmo दयाराम मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई नगरीय प्रशासन विकास मप्र भोपाल द्वारा की गई है। बताया गया है कि मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री मिश्र के कार्यकाल दौरान कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं जिसके फलस्वरूप कार्यवाही की गई है। मुख्य नगर परिषद अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान श्री मिश्रा का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा संभाग नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी जो नगर परिषद सिरमौर से देय होगा।
यह भी पढ़े : रीवा कलेक्टर का अपराधियों पर चला चाबुक, तीन पर रासुका
जनिए CMO पर क्या हैं आरोप
आरोप है कि सीएमओ श्री मिश्र नियमों को ताक में रखकर 7वां वेतनमान का लाभ ले लिया है। इसके अलावा नगर परिषद में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में 901 व्यक्तिगत टायलेट निर्माण की स्वीकृति दी गई थी जिसमें ठेकेदार से सांठगांठ कर महज 60 टायलेट निर्माण कराए गए हैं। तत्कालीन ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के बाद नियम कायदे की अनदेखी कर ठेकेदार को अमानत राशि वापस कर दी गई।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न साइज के पाइप विद्युत सामग्री, बोर, साफ-सफाई आदि सामग्री की खरीदी में अनदेखी की गई है। खरीदी में वित्तीय अनियमितता किये जाने पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने 31 दिसंबर को निलंबित कर संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रीवा संभाग कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया है।
यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के योगदान से भगवान परशुराम जन्मस्थली में हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like