बीते 24 घंटे में देश में कोरोना का कहर, 3900 नए पॉजिटिव केस मिलें, विंध्य में पहली मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे पॉजिटिव केस मिले हैं। पहली बार 24 घंटे के दौरान 3900 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 195 मौत हो चुकी है। इस;

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे पॉजिटिव केस मिले हैं। पहली बार 24 घंटे के दौरान 3900 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 195 मौत हो चुकी है। इस तरह देश में कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 46,433 पहुंच गई है। इनमें 32,134 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों में इलाज चल रहा है। सुकून वाली बात यह है कि अब तक 12,727 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। देश में मरने वालों का आंकड़ा 1568 पहुंच गया है। माना जा रहा है कि ज्यादा जांच होने से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। 

इस राज्य में शराब पर Special Corona Tax लागू, MRP का 70 फीसदी देना होगा

विंध्य में पहली मौत

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में अब तक 8 केस मिल चुके हैं, जिसमें से बीते दिन पहली मौत हुई है। विंध्य में 2 केस रीवा, 3 शहडोल, 2 अनूपपुर और 1 केस सतना में मिला था। जिसमें सतना एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कल शाम रीवा के एसजीएमएच में दम तोड़ दिया। मृतक कोरोना मरीज पहले से भी कई बीमारियों से पीड़ित था। इनके संपर्क में आने वाले 18 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा गया है।

मध्य प्रदेश में 2950 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2950 से ऊपर पहुंच गई है, यहां अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 600 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

New Guideline 4th May: मध्यप्रदेश सरकार ने औद्योगिक गतिविधियों समेत इन कामों को दी स्वीकृति

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस रेड जोन और संक्रमित इलाकों और रीवा को छोड़कर बाकी जिलों में शराब और भांग की दुकानें खुल गई हैं। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1654 पहुंच गई है। भोपाल में 569 और उज्जैन में कोरोना में संक्रमितों की संख्या 176 पहुंच गई है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram  

Similar News