एमपी के जबलपुर में कलेक्टर इलैयाराजा टी का बड़ा एक्शन, 280 करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

एमपी के जबलपुर में कलेक्टर इलैयाराजा टी का बड़ा एक्शन, 280 करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया! Collector Ilaiyaraja T's big action in MP's Jabalpur, encroachment free government land worth 280 crores

Update: 2022-04-29 05:21 GMT

Jabalpur Action News: जबलपुर जिला प्रशासन ने वह कर दिखाया जिसके लिए काफी दिनों से आमजन तथा प्रशासन परेशान था। जबलपुर जिला प्रशासन के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 280 करोड़ रुपए की शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से छुड़ा लिया। उनके द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए ध्वस्त कर दिया है। यह भूमि शासकीय तालाब की है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने मशक्कत करते हुए पूरे तालाब में जहां कहीं भी अतिक्रमण था, निर्माण कार्य करवाया गया था उसे ध्वस्त कर दिया गया है,

कहां का है मामला

जानकारी के अनुसार आधार ताल थाना अंतर्गत माढोताल तालाब में भू माफिया अवैध कब्जा करते हुए उसमें प्लाटिंग कर दी । जिसके बाद भू माफियाओं ने बड़े-बड़े प्लाट काटकर नाली रोड आदि का निर्माण करवा कर लोगों को बेच रहे थे। वही क्रेता जमीन खरीदने के बाद उस पर निर्माण भी कर रहे थे।

इनके निर्देश पर हुई कार्यवाही

बताया जाता है कि जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी (Jabalpur Collector IlayaRaja T) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश में जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। साथ ही नगर निगम का अमला मौजूद रहा।

किसके नाम पर है भूमि

एसडीएम आधार ताल (SDM Aadhar Tal) द्वारा बताया गया है कि माढोताल तालाब की भूमि 10 एकड़ जबलपुर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है। तो वहीं शेष बची 30 एकड़ भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिस पर कार्यवाही की गई है। उक्त भूमि की कीमत 7 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से आंकी गई है।

उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर खाली करवाया गया है। बताया गया है कि उस भवन पर आबाद निवासी पुरुषोत्तम टंडन द्वारा फर्जी मुख्तियार नामा लेकर प्लाटिंग की जा रही थी। जिसे ढहा दिया गया है।

Tags:    

Similar News