एमपी: ठंड से बचने जलाया कोयला, धुएं के कारण चालक-परिचालक की चली गई जान

सिंगरौली- ठंड से बचने के लिए हाइवा के चालक-परिचालक द्वारा गाड़ी के अंदर तसले में कोयला जलाना मंहगा पड़ गया;

Update: 2022-11-30 12:40 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

Singrauli MP News: ठंड से बचने के लिए हाइवा के चालक-परिचालक द्वारा गाड़ी के अंदर तसले में कोयला जलाना महंगा पड़ गया। बताते हैं कि कोयले से निकले धुएं के कारण हाइवा चालक और परिचालक की गाड़ी के अंदर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन के अंदर मृत अवस्था में पडे़ चालक और परिचालक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा दोनों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। यह घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत जमगड़ी तिराहे की बताई जा रही है।

बताया गया है कि हाइवा चालक रावेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह 22 वर्ष और परिचालक जगदेव सिंह पुत्र धनुकधारी सिंह 26 वर्ष निवासी लामीदह अडाली के कोल यार्ड गजराबहरा से बंधौरा अडानी पॉवर प्लांट जा रहे थे। रास्ते में दोनो को ठंड लगी, जिसके बाद चालक और परिचालक तसले में कोयला जलाकर तापने लगे। इसके बाद वह तसला लेकर हाइवा के अंदर आ गए। वाहन का सीसा व गेट बंद कर सो गए।

गेट तोड़ कर निकाला बाहर

बताया गया है कि हाइवा वाहन के काफी देर तक खड़ा रहने के कारण स्थानीय लोगों को कुछ शंका हुई। पास जाकर जब लोगों ने अंदर देखा तो वाहन के केबिन के अंदर दो लोग पडे़ हुए थे। काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने गेट तोड़ कर देखा तो दोनो की मौत हो चकी थी।

वर्जन

हाइवा चालक और परिचालक वाहन के अंदर एक बर्तन में कोयला जला कर सो गए थे। कोयले के धुएं से दोनो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव का पीएम करा कर उसे परिजनों को सांप दिया है।

नेहरू सिंह खंडाते, थाना प्रभारी सरई।

Tags:    

Similar News