मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए, सीएम डॉ. मोहन यादव 1.29 करोड़ बहनों को ट्रांसफर करेंगे 1576.61 करोड़

नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को जारी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे।

Update: 2024-01-10 05:06 GMT

CM Ladli Behna Yojana

नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को जारी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की इस योजना के लिए राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार से ही मध्यप्रदेश में 15 जनवरी 2024 तक मनाए जाने वाले महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत भी करेंगे। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान जिलास्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान और उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्य को भी सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त ऐसी बालिकाएं जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गया हो, उनको भी सम्मानित किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की भी बुलाया जाएगा।



 


पूर्व सीएम शिवराज ने लिखा- खुशियों का सूरज चमकता रहेगा

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की किस्त आज जारी होने को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट की। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा- लाड़ली बहनो, आज 10 तारीख है। आपके आत्मसम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो किस्त आपके खाते में आती है, वो आज एक बार फिर आपके खातों में डाली जाएगी। मेरी बहनों के जीवन में खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे, यही कामना है और इसके लिए मैं जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूंगा।

सप्ताह के दौरान ये कार्यक्रम भी होंगे महिला सशक्तिकरण

सप्ताह के तय कार्यक्रम के अनुसार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को सभी सीसीआई, संप्रेक्षण गृह, वन स्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा। सभी 52 जिलों के 57 वन स्टॉप सेंटर में परामर्श सत्र आयोजित कर ‘घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिए सहायता योजना’ की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा होगी, जिसमें सभी जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पॉक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान कर ’गुड टच-बैड टच’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News