गुड न्यूज़! राज्य शिक्षा केन्द्र की ग्रेडिंग में छिंदवाड़ा जिला प्रथम स्थान पर

MP Chhindwara News: प्रारंभिक शिक्षा में राज्य स्तर से सभी जिलों की ग्रेडिंग सूची जारी की गई जिसमें छिंदवाड़ा जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-08-10 10:28 GMT
MP Chhindwara News:
  • whatsapp icon

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल धनराजू एस द्वारा मिशन वन क्लिक के माध्यम से जिले की 448 अशासकीय शालाओं को 10 करोड 52 लाख 33 हजार 264 रूपये आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के रूप में जारी की गई।

बता दें की प्रारंभिक शिक्षा में राज्य स्तर से सभी जिलों की ग्रेडिंग सूची जारी की गई जिसमें छिंदवाड़ा जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा समग्र शिक्षा अभियान में जिलों की नामांकन एवं ठहराव, सीखने के प्रतिफल एवं गुणवत्ता, शिक्षक का व्यवसायिक विकास, सहभागिता, अघोसंरचना एवं सुविधाएँ, शासकीय प्रक्रिया एवं वित्तीय प्रबंधन, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर ग्रेडिंग की गई ।

जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जगदीश कुमरा इडपाचे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मिशन संचालक एवं कलेक्टर मनोज पुष्प और जिला परियोजना संचालक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के कुशल मार्गदर्शन व समग्र शिक्षा अभियान की टीम के प्रयासों से जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

Tags:    

Similar News