विदाई की बेला में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रीवा सहित एमपी के 8 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अक्टूबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है।;

Update: 2021-10-05 15:22 GMT
MP Weather News

MP Weather

  • whatsapp icon

एमपी। वर्षा काल अब विदाई की बेला में पहुच गया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अक्टूबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है। जबकि इसके पूर्व एमपी के 8 संभागों में गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश होने के आसार हैं।

यहां का बिगड़ेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों की माने तो रीवा संभाग के सभी जिलों समेत पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में गरज-चमक के साथ बौंछारे पड़ सकती हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

रीवा, मंडला, कटनी, पन्ना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना और रायसेन जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 2-3 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी।

नौगांव में झमाझम बारिश

एमपी के अंदर पिछले 24 घंटे में छतरपुर जिले के नौगांव में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद सतना में आधा इंच बारिश हुई है। वहीं, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, ग्वालियर, गुना में भी बूंदाबांदी हुई। भोपाल एंव सीधी जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार दोपहर 3 बजे तेज और रिमझिम बारिश हुई है।

Tags:    

Similar News