भाजपा ने महेंद्र सिंह को बनाया MP का लोकसभा प्रत्याशी, इन नेताओ को भी मिली जिम्मेदारी, देखे लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना वॉर रूम जल्द शुरू करेगी। इसके लिए वरिष्ठ नेता डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान को सेंट्रल वॉर रूम का चेयरमैन बनाया गया है।;
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना वॉर रूम जल्द शुरू करेगी। इसके लिए वरिष्ठ नेता डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान को सेंट्रल वॉर रूम का चेयरमैन बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा डॉ. चौहान के साथ-साथ ललित सेन और अल्मास सलीम को को-चेयरमैन बनाया गया है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप पीसीसी में वॉर रूम प्रारंभ किया जाएगा, जो प्रत्येक लोकसभा सीट पर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच की दूरियां खत्म करने, समन्वय बनाने का काम करेगा।