MP Panchayat Chunav 2022 को लेकर बड़ी अपडेट, मध्यप्रदेश की जनता को जानना बेहद जरूरी
MP Panchayat Chunav 2022 का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है. आपको इस खबर में कुछ खास बताया जा रहा है.;
MP Panchayat Chunav 2022: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर बहुत बड़ी खबर आई है राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव कब करवाए जाएंगे अगर आप पूरी खबर जाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़े आइए जाने
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव कब आयोजित होंगे
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल को पंचायत चुनाव संपन्न किए जा सकते हैं लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं करवाए जाएंगे इसका सबसे प्रमुख कारण है कि अभी तक तो वोटर लिस्ट की तैयारी ही नहीं हुई है तो कैसे चुनाव संपन्न किए जा सकते हैं I वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी. इसके बाद 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए. जबकि 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन होंगे.
परिसीमन करने के निर्देश दिए है
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नए सिरे से पंचायत का परिसीमन करने के निर्देश दिए थे. वहीं राज्य में पंचायती राज्य निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य भी शुरू करने वाला है इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए वोटर लिस्ट नए परिसीमन के आधार पर ही तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा नई बनाई गई नगरीय निकाय और जिन निकाय का क्षेत्र का विस्तार किया गया है. वार्डो का विभाजन शेष है, इन क्षेत्रों को मतदाता सूची अलग से जारी होगी इसलिए हम कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव कब तक आयोजित किए जाएंगे इसके बारे में कोई भी अधिकारी खुशी अभी तक राज्य चुनाव आयोग के द्वारा नहीं की गई है