भोपाल: 40 नए कॉलेज एमबीए में देंगे एडमीशन, शहर के एक दर्जन कॉलेज शामिल

MP Bhopal News: 8 साल पहले तक एमबीए की गिरती साख से कई कॉलेज बंद हुए थे। कई ने अपनी एक-एक यूनिट बंद करा ली थी।;

Update: 2022-06-20 10:42 GMT

MP Bhopal News: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) और प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने एमबीए कॉलेजों (MBA Colleges) को मान्यता और संबद्धता जारी कर दी है। सत्र 2022-23 में 40 नए एमबीए कॉलेजों में भी प्रवेश होंगे। इसमें राजधानी के एक दर्जन नए कॉलेज शामिल है। इस प्रकार प्रदेश में एमबीए कॉलेजों की संख्या 251 और सीटें बढकर 36 हजार हो जाएंगी। नए कॉलेजों में सबसे ज्यादा 20 इंदौर, भोपाल में 12, जबलपुर, देवास और ग्वालियर में एक-दो कॉलेज शामिल है। इन कॉलेजों ने एआईसीटीई (AICTE) से 180 से 300 सीटों का इंटेक लेने के लिए आवेदन दिया है। हालांकि पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एआईसीटीई नए कॉलेजों की सीटों में 60 से 80 फीसदी कटौती कर सकता है। उन्हें काउंसलिंग में भागीदारी कर 60-60 सीटों के बंधन में बांध कर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 8 साल पहले तक एमबीए की गिरती साख से कई कॉलेज बंद हुए थे। कई ने अपनी एक-एक यूनिट बंद करा ली थी।

वर्जन

एमबीए की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कॉलेजों की स्क्रूटनी कराई जाएगी। कमियां मिलने पर मान्यता नहीं दी जाएगी। मापदंड पूरा होने पर ही एमबीए कॉलेजों को मान्यता दी जाएगी।

प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे चेयरमैन, एआईसीटीई

Tags:    

Similar News