सीएम शिवराज की घोषणा: एमपी के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा, 42% हुआ डीए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा की घोषणा की है. राज्य के कर्मचारियों का डीए अब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बराबर होगा.;
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफा की घोषणा की है. राज्य के कर्मचारियों का DA अब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बराबर होगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्य के कर्मचारियों के हित में बड़ा ऐलान किया हैं. मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के सामान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 बराबर किस्तों में दिया जाएगा. सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
सरकारी कर्मचारियों के लिए सीएम शिवराज की घोषणाएं
- राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान (42%) महंगाई भत्ता मिलेगा.
- जनवरी से जून माह तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 बराबर किस्तों में मिलेगा.
- 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से देय होगा.
- जिन कर्मचारियों को छठवां वेतनमान मिल रहा है, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी.
- 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा.