एमपी के धार में पति से नाराज पत्नी अपने तीन बच्चों को जहरीली दवा पिला खुद भी गटक लिया जहर, दो बच्चों की मौत

MP Dhar News: एमपी के धार जिले में महिला ने उठाया खौफनाक कदम.;

Update: 2022-07-01 10:21 GMT
Rewa MP News
  • whatsapp icon

MP Dhar News: एमपी के धार जिले में एक महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपने तीन बच्चों को जहरीली दवा पिलाने के बाद खुद भी जहर गटक लिया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक पुत्री और को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धार जिले के बदनावर के कोद गांव की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।

अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि जहरीली दवा पीने के कारण सभी को उल्टियां होने लगीं। ग्रामीण इन्हें इलाज के लिए अस्पताल लें गए। जहाँ 7 वर्ष की प्राची और 3 वर्ष के कुणाल की मौत हो गई है, 8 वर्ष के साक्षी और महिला का इलाज चल रहा है।

फोन पर हुआ था विवाद

जानकारी के तहत महिला का पति संतोष ट्रैक्टर चलाता है और पिछले पंद्रह दिन से जयपुर में है। फोन पर ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। गांव में ही महिला अपने तीनों बच्चों को एक अलग धर लेकर रहती है। जहाँ पति से नाराज महिला ने यह कदम उठाया है।

Tags:    

Similar News