एमपी में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद 'आचार संहिता' लागू
Aachar sanhita in madhya pradesh 2022 date, Achar sanhita in mp 2022: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों (MP Panchayat Chunav 2022) के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।;
Aachar sanhita in madhya pradeshad 2022 date, Achar sanhita in mp 2022: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों (MP Panchayat Chunav 2022) के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। बता दें कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने शासन के सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन आयोग के निर्देश पालन करने के आदेश जारी किया है। आदर्श आचार संहिता 15 जुलाई 2022 तक प्रभावशील रहेगी।
शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त
मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) निरस्त किये गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देश पर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनावों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था।