सतना जिला अस्पताल के 5 डॉक्टर कोरोना पाजिटिव, पढ़िए पूरी खबर
सतना (विपिन तिवारी ) । जिला अस्पताल में 5 मेडिकल डॉक्टर संक्रमित पाए गए जिससे सतना में हड़कंप मच गया मेडिसिन के स्पेशलिस्ट के संक्रमित होते ही सतना का माहौल बेकाबू होते जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण इस कदर हावी है कि जिला अस्पताल के पांचों मेडिकल स्पेशलिस्ट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नतीजन, हृदय रोग और डायबिटीज जैसे मर्ज को देखने वाला कोई भी विशेषज्ञ नहीं बचा है।
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पदस्थ 1 बेहोशी का डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में है जबकि दूसरे निश्चेतना विशेषज्ञ को माइनर हार्ट अटैक आने की वजह से जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
बेहोशी के डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां सिजेरियन नहीं हो पा रहे हैं। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को सीधे रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। आज दो महिलाओं को रीवा रेफर किया गया है। गौरतलब है कि अब तक जिला अस्पताल के करीब 15 डॉक्टर पाजिटिव पाए जा चुके हैं।