Masala Tea Recipe: ऐसे बनाएं मसाला चाय, सर्दी के दिनों में स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद
सर्दी के दिनों में मसाला चाय (Masala Tea) के अनेक फायदे है. जो आपको जानना चाहिए.;
आम तौर पर चाय पीने का अपना अलग ही मजा होता है। लेकिन सर्दी के दिनों में मसालेदार चाय शरीर को गर्महाट देने के साथ ही जायेकेदार होती है। आज हम मसालेदार चाय बनाने के सम्बंध में चर्चा करने जा रहे हैं। मसालेदार चाय बनाने की विधि काफी सरल है। साथ ही हमारी रसोई में मौजूद मशालों से चाय के लिए भी मसाला तैयार कर सकते हैं।
मसाला चाय बनाने की सामग्री
मसाला चाय तैयार करने के लिए इन सामग्रियों की आवाश्यकता होती है।
- चौथंस कप इलायची।
- 3 चम्मच लौंग।
- आधा कप काली मिर्च।
- 2 टुकडा दालचीनी।
- चौथंस कप सोंठ।
- 1 चम्मच जायफल पाउडर।
चाय का यह मसाला एक बार बनाकर ज्यादा समय तक के लिए रखा जा सकता है। ज्यादा मात्रा में इसे बनाने पर खर्च कम आता है। वहीं इस मासले का उपयोग हम दूध वाली चाय में भी कर जायका बढ़ा सकते है।
बताया गया है कि सर्दी के सीजन में मसाला चाय का सेवन करने से शरीर में गर्मी बनी रहती है। वहीं यह मसाला चाय इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करती है।