Reduce Electricity bill: AC का बिल कैसे कम करें? अपनाएं ये टिप्स
How to reduce ac bill in India: बिजली का बिल अधिक आने के कारण AC का मजा पूरी तरह से नहीं मिल पाता है।
AC Ka Bill Kaise Kam Kare: भले ही बारिश का समय चल रहा है लेकिन अभी भी बादलों के हटते ही जैसे धूप निकलती है। लोगों को तेज गर्मी का समाना करना पड़ता है। ऐसे में हर कोई पंखा, कूलर या फिर एसी का सहारा लेता है। लेकिन एसी का मजा बिजली (AC Electricity Bill) की ज्यादा खपत की वजह से नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप चाह रहे हैं कि एसी का मजा मिले और बिजली का बिल कम आये तो इसके लिए आपको कुछ खास उपाय बताया जा रहा है। जिससे बिल से 2 हजार रूपये की बचत होगी।
जानें क्या है खास उपाय
Ac Ka Bill Kam Karne Ke Upay: बताया गया है कि एसी के फिल्टर को हर महीने साफ अवश्य साफ करें। साथ में रेग्युलेटर्स को लो कूल की पोजीशन पर रखें।
एसी और दीवारों के बीच स्पेस छोड़ा जाना चाहिए ताकि हवा का बेहतर सर्कुलेशन हो सके।
गर्मियों के सीजन में थर्मोस्टेट को जितना ज्यादा हो सके उतना हाई रखें। साथ ही बताया गया है कि ऑप्टीमम कूलिंग के लिए 26 डिग्री सेल्सियस पर थर्मोस्टेट को सेट करना चाहिए।
एयर कंडीशनर को चलाते वक्त थर्मोस्टेट की सेटिंग्स को सामान्य से कोल्ड सेटिंग्स पर नहीं रखा जाना चाहिए।
ऐसे एयर कंडीशनर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जिसमें ऑटोमेटिक टेंपरेचर कट ऑफ दिया गया हो।
पूरे कमरे में ठंडी हवा फैलाने के लिए सीलिंग फैन चलाएं और हाई टेंपरेचर पर एयर कंडीशनर को चलाए। साथ ही दरवाजों और खिड़कियों को ठीक से सील करें।