खड़े होकर पेशाब करने वाले मर्द पढ़ ले ये खबर, नहीं रह जाएंगे अंजान....
वैसे हम जानते है और रोजाना करते भी है कि पुरुष जब भी टॉयलेट करने जाते हैं तो वह खड़े होकर टॉयलेट करते हैं और महिलाएं बैठकर टॉयलेट करती हैं लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि पुरुषों के लिए क्या खड़े होकर पेशाब करना सही है।
शोध ने खोल दी पोल:एक अध्ययन में हुए शोध के अनुसार जिन पुरुषों को प्रोस्टेट की समस्या हो और सूजन हो तो उनके लिए बैठकर पेशाब करना ज्यादा फायदेमंद होता है । इस शोध में स्वस्थ पुरुषों को लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट सिम्टम्स वाले पुरुषों के बीच तुलना की गई अध्ययन में पाया गया कि इस समस्या से जूझ रहे लोगों में पाया गया है कि यदि वह बैठकर पेशाब करते हैं तो उनके मूत्र मार्ग पर दबाव कम हो जाता है। इससे उनके पेशाब करने की क्रिया आसान हो जाती है लेकिन स्वस्थ पुरुषों को खड़े होकर या बैठकर पेशाब करने में कोई अंतर दिखाई नहीं दिया।