Karwachauth 2020 : पास आगया है करवाचौथ, जानें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Karwachauth 2020 : पास आगया है करवाचौथ, जानें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त करवा चौथ ( Karwachauth 2020 ) के व्रत महिलाओं के लिए;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

Karwachauth 2020 : पास आगया है करवाचौथ, जानें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

करवा चौथ ( Karwachauth 2020 ) के व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपनी पति लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है।

कार्तिक कृष्ण पक्ष में नवरात्रि और शरद पूर्णिमा के बाद आने वालों में व्रतों में करवा चौथ और अहोई अष्टमी का व्रत प्रमुख व्रत हैं।

करवाचौथ ( Karwachauth 2020 ) इस बार सामान AMAZON से मगाइये

Full View Full View Full View

इस दिन पड़ेगा करवा चौथ
( Karwachauth 2020 )

इस साल 4 नवंबर 2020 को करवाचौथ का त्योहार मनाया जायेगा।

करवाचौथ ( Karwachauth 2020 ) की पूजा का शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 4 नवंबर को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है तथा अगले दिन यानी 5 नवंबर 2020 को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसका समापन होगा।

इस प्रकार इस बार महिलाओं को करवाचौथ का व्रत 13 घंटे 37 मिनट तक रखना होगा।

इस व्रत का प्रारंभ 4 नवंबर को शुबह 6 बजकर 35 मिनट से रात 8 बजकर 12 मिनट तक होगा।

उसके बाद ही चन्द्रमा का दर्शन –पूजन करके ही व्रत को विधि-विधान से समाप्त करना होगा।

करवाचौथ के पूजन का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।

इसी दौरान आपको करवा चौथ की पूजा को विधि-विधान से करना चाहिए।

करवाचौथ ( के दिन चंद्रोदय का समय क्या है?

व्रत रखने वाली महिलायें चंदमा को जल चढाने के बाद ही अपने पति के हाथ जल ग्रहण करके ही व्रत का समापन करती हैं।

इस लिए इस व्रत में चंद्रमा का महत्त्व बढ़ जाता है. 4 नवंबर 2020 को चंद्रोदय का समय शाम को 08 बजकर 12 मिनट पर है।

करवाचौथ की पूजन विधि:

यह व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है और चंद्र दर्शन के साथ ख़त्म होता है.

इस व्रत में पूरे शिव परिवार- शिव जी, पार्वती जी, नंदी जी, गणेश जी और कार्तिकेय जी की पूजा की जाती है।

पूजा के वक्त पूर्व की और मुख करके बैठें. उसके बाद चंद्रमा का पूजन करें।

अब पति को छलनी से देखें. इसके बाद पति के हाथ पानी पीकर व्रत का समापन करें

करवाचौथ ( Karwachauth 2020 ) इस बार सामान AMAZON से मगाइये

Oppo F17 Pro Diwali edition स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, कीमत, Specifications…

सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, होगा ये बड़ा फायदा, पढ़िए…

भारत की घातक एंटी टैंक मिसाइल ‘नाग’ का अंतिम परीक्षण सफल, लद्दाख में तैनाती के लिए तैयार

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News

Tyson vs Paul: A Fraud?