दिल्ली : पिछले 24 घंटो में कोरोनो संक्रमण के 7053 नए मामले मिले

दिल्ली : पिछले 24 घंटो में कोरोनो वायरस संक्रमण के 7053 नए मामले मिले पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के कुल सात हजार;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के कुल सात हजार 53 नए पुष्ट मामले सामने आए।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

Full View Full View Full View

दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित चार लाख 16 हजार से अधिक लोग

अब तक ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में, शहर में छह हजार 462 लोग रिकवर हुए और 104 मौतों की सूचना दी गई, जो टोल को सात हजार 332 तक ले गई।

वर्तमान में, राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 43 हजार 116 है।

कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली में 24 घंटो में 7,745 नए मामले सामने आए

राजस्थान से दिल्ली तक, इन राज्यों ने इस दिवाली पर पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

कोरोना और भीषण प्रदूषण : सरकार ने पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया

Similar News

Tyson vs Paul: A Fraud?