Mehreen Qazi Athar Amir Khan: टीना डाबी से तलाक के बाद आईएएस अतहर को मिली खूबसूरत डॉक्टर पत्नी, सुंदरता के चर्चे हैं चारों ओर
IAS Athar Aamir Gets Engaged: आईएएस अतहर आमिर की पत्नी खूबसूरती के चर्चें इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) में हो रहें हैं।;
Mehreen Qazi Athar Amir Khan: आईएएस अतहर आमिर (IAS Athar Amir) को एक सुंदर डॉक्टर महिला का साथ पत्नी के रूप में बहुत जल्दी मिलने वाला है। इनकी खूबसूरती इतनी है कि आज सोशल मीडिया (Social Media) में इनके काफी चर्चे हैं। सोशल साइट्स पर लाखों फॉलोवर और सर्च करने वाले लोग है। बताया जाता है कि अतहर आमिर की होने वाली पत्नी का नाम महरीन है। यह एक मेडिसिन डॉक्टर है। लेकिन डॉक्टरी से ज्यादा इनकी खूबसूरती के चर्चे चारों ओर हैं। इंस्टाग्राम पर मेहरीन के करीब तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
हो गया तलाक
अतहर राजस्थान कैडर के अफसर थे। उन्होंने उसी दौरान राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) से विवाह कर लिया था। लेकिन कुछ दिनों पश्चात 10 अगस्त 2021 को टीना डाबी से तलाक हो गया। तलाक के काफी दिनों बाद एक बार फिर अतहर विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बार इन्होंने अपना हमसफर किसी आईएएस को नहीं बल्कि एक मेडिसिन डॉक्टर को चुना है। दोनों की जोड़ी भी नंबर वन लगती है। अतहर 2015 बैच के यूपीएससी सेकंड टॉपर (UPSC Second Topper) बताएं गए हैं।
महरीन के तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
मूल रूप से श्रीनगर की रहने वाली अतहर की नई हमसफर महरीन काजी (Mehreen Qazi) एक डॉक्टर है। इनकी शिक्षा पंजाब के फरीदकोट और दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी से हुआ है महरीन एमडी मेडिसिन की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। इन्होंने यूके और जर्मनी में भी पढ़ाई की। फिलहाल दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर में कार्यरत हैं।
दोनों में है काफी समानताएं
एक हिसाब से देखा जाए तो महरीन काजी और अतहर दोनों में कई बातों को लेकर समानता है। अगर महरीन सबसे सुंदर हैं तो अतहर भी अपनी आईएएस अतहर में सबसे स्मार्ट बंदो में गिने जाते हैं। दोनों में एक बात यह भी है कि दोनों सोशल साइट पर काफी लोग भी हैं। इनके परिवार के लोग भी शादी के लिए अपनी रजामंदी दे चुके हैं। माना जा रहा है कि अक्टूबर में दोनों की शादी हो जाएगी।
खूब वायरल हुई तस्वीर
सगाई के बाद दोनों ही कपल्स ने मेहंदी सेरिमनी की फोटो सोशल साइट पर डाल दिए थे। तब से लेकर हर दिन फोटो सर्च करने वालों की लाइन से लगी हुई है। जानकारी के अनुसार अतहर ने फेसबुक में तो मेहरीन इंस्टाग्राम में रिंग सेरिमनी की तस्वीरें डाल दी। इसके बाद तो पूरे सोशल साइट्स में इनके रिश्तों की चर्चा होने लगी।