Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन

Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में कुल 772 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2023-07-04 06:55 GMT

Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 772 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है।

Indian Railway Recruitment 2023 Vacancy Details:

रेलवे में रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से Indian Railway Recruitment कुल 772 पदों को भरा जाना है। जिनमें से नागपुर डिवीजन के लिए 708 पद और मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 64 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बगैर एग्जाम के सीधी दसवीं परीक्षा के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

Indian Railway Vacancy 2023 Qualification:

भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गई वैकेंसी Indian Railway Vacancy में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसमें न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए। मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Indian Railway Recruitment 2023 Age Limit:

रेलवे की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की गई है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 6 जून 2023 के आधार पर की जाएगी।

Indian Railway Vacancy 2023 How to Apply:

इंडियन रेलवे Indian Railway द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। जहां वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Latest Recruitment के ऑप्शन पर जाएं। यहां पेज पर Registration के लिए मांगी गई समस्त डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। अब अप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

Tags:    

Similar News