IIT Recruitment 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
IIT Recruitment 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर में वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।
IIT Recruitment 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर में वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। 131 पदों पर लेवल-3, लेवल-6 और लेवल-10 में भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है।
आईआईटी वैकेंसी डिटेल्स
आईआईटी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 4, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 4, मेडिकल ऑफिसर के 3, जूनियर इंजीनियर के 10, जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेंडेंट के 4, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 2, स्टाफ नर्स के 4, जूनियर टेक्नीशिययन के 100 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी वैकेंसी योग्यता
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। जबकि असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए एमबीबीएस के साथ तीन वर्ष का एक्सपीरियंस अनिवार्य किया गया है। जूनियर इंजीनियर पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट पद के लिए एग्रीकल्चर या सिविल या बायो इंजीनियरिंग अथवा बायोटेक्नोलॉजी में एसएमसी अथवा बीटेक होना चाहिए। पीटीआई पदों के लिए फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के साथ कोचिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है। स्टाफ नर्स पदों के लिए हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण होने के साथ जनरल नर्सिंग में तीन वर्षीय कोर्स का डिप्लोमा, जूनियर टेक्नीशियन पदों के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
आईआईटी वैकेंसी आयु सीमा
आईआईटी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ग्रुप ए पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। ग्रुप बी पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आईआईटी वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवदेन करने के लिए अभ्यर्थियों को आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा। भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान ग्रुप ए पदों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 5सौ रुपए निर्धारित किया गया है। ग्रुप पदों में आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।