IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

IDBI Recruitment 2023: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया (आईडीबीआई) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें स्पेशल आफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

Update: 2023-02-28 11:50 GMT

IDBI Recruitment 2023: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया (आईडीबीआई) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें स्पेशल आफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। बैंक की इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गई है। जिसमें अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च निर्धारित की गई है।

आईडीबीआई वैकेंसी डिटेल्स

आईडीबीआई द्वारा स्पेशल आफिसर पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 228 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें मैनेजर ग्रेड बी के 75 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के 29 पद रिक्त बताए गए हैं। वहीं डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड डी के 10 पद, डिजिटल बैंकिंग और इमर्जिंग भुगतान के 51 पद, सूचना प्रौद्योगिकी और एमआईएस (आईटी और एमआईएस) के 63 पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

आईडीबीआई वैकेंसी एज लिमिट

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया वैकेंसी में डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) ग्रेड-डी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) ग्रेड सी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही मैनेजर ग्रेड बी पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

आईडीबीआई वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईडीबीआई की आफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से प्रारंभ कर दी गई है। इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी 3 मार्च तक कर सकेंगे। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 200 रुपए अदा करना होगा।

Tags:    

Similar News