UPSC ने CDS Exam 2023 के लिए Admit Card किए जारी, 16 अप्रैल को होगी परीक्षा

UPSC CDS Admit Card 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा कंबाइंड डिफेंस सर्विस 1 (सीडीएस) एग्जाम के लिए एडमिट कर जारी कर दिए गए हैं। सीडीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसको डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update: 2023-03-25 07:58 GMT

UPSC CDS 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा कंबाइंड डिफेंस सर्विस 1 (सीडीएस) एग्जाम के लिए एडमिट कर जारी कर दिए गए हैं। सीडीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसको डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड होना आवश्यक है। बगैर प्रवेश पत्र के वह परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

यूपीएससी सीडीएस एग्जाम डेट

यूपीएससी द्वारा सीडीएस 1 एग्जाम का आयोजन किया जाना है जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड का होना जरूरी है। बगैर एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिल सकेगी। यह एडमिट कार्ड 24 मार्च से 16 अप्रैल के बीच उपलब्ध रहेंगे। जिसको परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएससी सीडीएस एग्जाम का आयोजन 16 अप्रैल को किया जाएगा। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 341 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। जिसमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, एयरफोर्स एकेडमी, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के पद शामिल हैं।

यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कंबाइंड डिफेंस सर्विस 1 परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना है। 16 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। जहां पर होम पेज में UPSC CDS I Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब Download e-Admit Card पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपके पास एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन रहेंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को दोनों में से एक डिटेल फिल करने के बाद सबमिट करना होगा। अब एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। जिसको चेक करने के बाद डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। क्योंकि इसके बगैर आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News