Union Bank Of India Recruitment 2021: यूनियन बैंक में इन पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Union Bank Of India Recruitment 2021: अगर आप बैंक में जॉब करने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। यूनियन बैंक में विभिन्न पदों के लिए बम्पर भर्ती निकली है।;
Union Bank Of India Recruitment 2021 : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने विभिन्न पदों को भरने के लिए बम्पर भर्तियां निकाली है। जिसमें मैनेजर सहित कई अन्य पोस्ट शामिल हैं। ऐसे में अगर आप बैंक की जॉब तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूनियन बैंक (Union Bank) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आप इस भर्ती प्रक्रिया पर आवेदन कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने कुल 347 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2021 से शुरू है। जिसकी लास्ट डेट 3 सितम्बर 2021 की हैं। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के लिए अब बेहद कम समय बचा है। इन पदों पर आवेदन ऑन लाइन मोड़ में किया जा सकेगा। आवेदन से पहले वेबसाइट में जारी नोटीफिकेशन को एक जरूर अच्छे से पढ़ लें।
इन पदों के लिए हो रही भर्तियां
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली है। उसमें सीनियर मैनेजर (रिस्क) 60 पद, मैनेजर (रिस्क) 60 पद, मैनेजर (सिविल इंजीनियर) 07 पद, मैनेजर (आर्किटेक्ट)07 पद, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) 02 पद, मैनेजर (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजिस्ट) 01 पद, मैनेजर (फॉरेक्स) 50 पद, मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) 14 पद, असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल ऑफिसर) 26 पद, असिस्टेंट मैनेजर (फॉरेक्स) 120 पद शामिल हैं।
योग्यता पर एक नजर
यूनियन बैंक द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पदनुसार योग्यता मांगी गई है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेज्युएशन व एमबीए अथवा पीजीडीबीएम या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
जबकि मैनेजर पदों के लिए संबंधित ट्रेंड व विषय या क्षेत्र में ग्रेज्युएशन या पीजी होना चाहिए। इसके अलावा 3 वर्ष का कम से कम अनुभव होना जरूरी है। इसी तरह सीनियर मैनेजर पदों के लिए सीए, सीएफए, सीएस व एमएबीए के साथ कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है। इन भर्ती प्रक्रिया व योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट पर जरूरी विजिट करें।
आधिकारिक अधिसूचना
ऐसे करें एप्लाई
यूनियन बैंक के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं।
Union Bank Of India Official Website : Union Bank Careers
फिर वेबसाइट के होमपेज में रिक्वायरमेंट पर क्लिक करें। यहां करेंट रिक्वायरमेंट पर क्लिक करें।फिर स्पेशलिस्ट ऑफीसर रिक्वायरमेंट 2021-22 में क्लिक करें। इसके अगले पेज में क्लिक हेयर टू एप्पलाई ऑन लाइन पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी को अच्छी तरह से फिल करके रजिस्ट्रेशन कर लें।इसके बाद एप्लीकेशन फार्म भर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक से एप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करें।