Sarkari Naukri 2022 In Hindi: SSC JE के पद पर निकली भर्ती, 1,00000 रूपए तक होगी सैलरी

SSC JE Recruitment Online Apply: 2 सितंबर से पहले एसएससी के जूनियर इंजीनियर पोस्ट पर ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका मिला है/;

Update: 2022-08-29 06:32 GMT

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में हर महीने कोई न कोई पोस्ट निकलती रहती है. हाल ही में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मिकैनिकल जूनियर इंजीनियर (Civil, Mechanical, ElectricalJunior Engineer) के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दे की उन पदों में ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2022 घोषित की गई है. यदि आप भी SSC के इन पदों के उमीदवार है. तो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (SSC Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SSC Je Salary

बताया जा रहा है की इन पदों के लिए उमीदवारो को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये महीने की सैलरी दिया जा सकता है.

इन पदों पर होंगी भर्ती

SSC में जूनियर इंजीनियर के रिक्‍त पदों पर नई भर्ती आई है. रक्षा मंत्रालय, सेंट्रल वॉटर रिसर्च पावर स्टेशन, सेंट्रल वॉटर कमिशन और अन्य कई विभागों में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. मंत्रालयों और विभागों में सिविल जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर, मिकैनिकल जूनियर इंजीनियर और क्वॉन्टिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स जूनियर इंजीनियर के पद खाली हैं.

ऐसे करे आवेदन

उमीदवारो के लिए यदि कोई जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के है तो उनकी आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि, एससी /एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह फ्री है. उम्मीदवार एग्‍जाम फीस की पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाना होगा.

इनमे होगी भर्ती

1. सीमा सड़क संगठन (BRO) में जूनियर इंजीनियर (सिविल) , जूनियर इंजीनियर (विद्युत और यांत्रिक)

2. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) में जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर(विद्युत)

3. केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन में जूनियर इंजीनियर(सिविल), जूनियर इंजीनियर(विद्युत) और जूनियर इंजीनियर (मिकैनिकल)

4. केंद्रीय जल आयोग में जूनियर इंजीनियर(सिविल), जूनियर इंजीनियर (मिकैनिकल)

5. गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (DQA, NAVAL) में जूनियर इंजीनियर (मिकैनिकल) और जूनियर इंजीनियर(विद्युत)

6. फरक्का बैराज परियोजना (FBP) में जूनियर इंजीनियर(सिविल), जूनियर इंजीनियर(विद्युत) और जूनियर इंजीनियर (मिकैनिकल)

7. सैन्य अभियंता सेवाएं (MES) में जूनियर इंजीनियर(सिविल) और जूनियर इंजीनियर(विद्युत और यांत्रिक)

8. राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) में जूनियर इंजीनियर(सिविल),

जूनियर इंजीनियर(विद्युत) और जूनियर इंजीनियर (मिकैनिकल)

9. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स) में

जूनियर इंजीनियर(सिविल), जूनियर इंजीनियर(विद्युत) और जूनियर इंजीनियर (मिकैनिकल)

भर्ती के लिए महत्‍वपूर्ण तारीखें

-ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त, 2022 से शुरू हो चुके हैं.

-आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर, 2022 है.

-आवेदन के लिए शुल्क भुगतान 3 सितंबर 2022 तक किया जा सकेगा.

-अगर आप अपने आवेदन में कुछ गलती कर देते हैं तो उसमें 4 सितंबर, 2022 तक सुधार किया जा सकेगा.

-कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में करेगा. जबकि लिखित परीक्षा के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा.

Tags:    

Similar News