Sarkari Naukari 2021: MP High Court में 708 पदों में निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन
MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में ग्रुप डी (Group D) पदों पर भर्ती निकली है.;
MP High Court Recuritment 2021: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में ग्रुप-डी पदों (mp high court recuitment for group-d posts) के लिए सीधी भर्ती (Direct recruitment) निकाली गई है. 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती (Sarkari Naukari) 708 पदों के लिए निकाली गई है.
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में ग्रुप-डी पदों (mp high court recuitment for group-d/class-4 posts) में भृत्य/वॉचमैन/वाटर कैरियर, स्वीपर, माली और ड्राइवर पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन मगाए गए हैं. ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है जबकि वॉचमैन/वाटर कैरियर, स्वीपर और माली पदों के लिए 8वीं पास न्यूनतम आर्हता रखी गई है. इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 तक है.
MP High Court Group-D Recruitment में इन पदों के लिए होगी भर्ती
- ड्राइवर - 69 पद
- भृत्य/वॉचमैन/वाटर कैरियर - 475 पद
- स्वीपर - 113 पद
- माली - 51 पद
कुल - 708 पद
MP High Court Group-D Recruitment आवेदन की तिथि
- आवेदन तिथि - 9 नवंबर 2021
- अंतिम तिथि - 24 दिसंबर 2021
MP High Court Group-D Recruitment के लिए वांछित शैक्षणिक आर्हता
- ड्राइवर - 10वीं पास (LMV का वैध ड्राइविंग लाइसेंस)
- भृत्य/वॉचमैन/वाटर कैरियर - 8वीं पास
- स्वीपर - 8वीं पास
- माली- 8वीं पास
(सभी अभ्यर्थियों के पास जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) का जीवित रोजगार पंजीयन (Employment Registration) होना आवश्यक है.)
MP High Court Group-D Recruitment आयु सीमा
न्यूनतम - 18 वर्ष
अधिकतम - 40 वर्ष
(आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.)
MPHC Group D Recruitment भर्ती प्रक्रिया
इन पदों पर किसी भी तरह की एग्जाम नहीं होगी. बल्कि सीधी भर्ती (Direct Recruitment) होगी. उम्मीदवारों कों चयन इंटरव्यू (Interview) के आधार पर होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 30 अंकों का होगा. इसी के आधार पर सफल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. हालांकि अभी तक इंटरव्यू के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
MPHC Class 4 वेतनमान (Salary)
ड्राइवर, भृत्य, वाटर कैरियर, वॉचमैन, स्वीपर और माली पदों के लिए वेतनमान आकस्मिक निधि से वेतनभोगी कर्मचारी/ कलेक्टर रेट पर होगा.
आवेदन से संबंधित आवश्यक लिंक
- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट : mphc.gov.in
- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की भर्ती/रिजल्ट की ऑफिसियल वेबसाइट : mphc.gov.in/recruitment-result
- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा Class-4 के लिए जारी अधिसूचना (Notification) के लिए यहां क्लिक करें.
- जिला रोजगार पंजीयन कार्यालय में नवीन रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, या पंजीयन की स्थिति के लिए ऑफिसियल लिंक : mprojgar.gov.in/