MPPSC: एमपी के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, 193 पदों में होगी भर्ती

MPPSC: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन डेंटल डिग्री धारकों के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है

Update: 2022-02-19 14:11 GMT

MP Sarkari Job Application: डेंटल की पढ़ाई करने वाले योग्य युवाओं को एमपी में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। इसके लिए वे ऑनलाइन अपना आवेदनपत्र भर सकते हैं। जानकारी के तहत मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने डेंटल सर्जन के 193 पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट 14 मार्च 2022 तक फार्म भर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्या है 

शैक्षणिक योग्यता में कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री हासिल की हो, सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो, चयनित आवेदक को 15,600-39,100 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

डेंटल सर्जन पद में की जाने वाली भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन फार्म भरने के लिए आवेदक को जो शुल्क तय किया गया है उसके तहत सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देना होगा। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News