Bank Recruitment 2023: बैंकों में निकली बम्पर भर्ती, 1144 पदों पर कब तक भर सकते हैं आवेदन अभ्यर्थी जान लें

Bank Recruitment 2023: बैंकों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है। देश के कई बैंकों ने अपने यहां रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी ओपन की है।

Update: 2023-02-24 07:54 GMT

Bank Recruitment 2023: बैंकों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है। देश के कई बैंकों ने अपने यहां रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी ओपन की है। उक्त पदों पर पात्रता रखने वाले युवा तय डेट तक अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। देश भर में संचालित हो रहे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक में भर्ती प्रकिया की जा रही है। जानकारी के तहत बैंकों में तकरीबन 1144 पदों पर भर्ती की जा रही है।

बैंक ऑफ  इंडिया वैकेंसी

बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए पात्रता रखने वाले योग्य युवा 25 फरवरी तक आपना आवेदन फार्म ओपन कर सकते हैं। जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिर के 350 पद और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के पद 150 पद रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्रेडिट ऑफिसर के लिए ग्रेजुएट योग्यता अनिवार्य है। वहीं आईटी ऑफिसर के लिए कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन, इन्फॉर्मैशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स की योग्यता होगा जरूरी होगा। ज्यादा डीटेल में जानकारी लेने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी

बैकिग क्षेत्र में अच्छा काम कर बैंक ऑफ बड़ौदा में भी भर्ती की जा रही है। जानकारी के तहत बैंक अपने यहाँ रिक्त पड़े अधिग्रह अधिकारी के 500 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए पात्रता रखने वाले युवा 14 मार्च तक अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। इसके लिए स्नातक डिग्री होने के साथ ही बैंकिग क्षेत्र में 1 वर्ष तक काम करने का अनुभव भी जरूरी है। 21 से 28 वर्ष आयु तक युवा आवेदन फार्म भर सकते है।

आईडीबीआई बैंक वैकेंसी

आईडीबीआई बैंक अपने यहां रिक्त पड़े एसओं के तकरीबन 144 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए पात्रता रखने वाले युवा तय शुल्क जमा करके अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। आवेदक के पास बीसीए-बीएससी (आईटी)- बीटेक-बीई (आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर विज्ञान/डिजिटल बैंकिंग) की डिग्री होना जरूरी है। आवेदक इसकी और ज्यादा जानकारी बैंक की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News