Best Course After 12th: 12वीं के बाद क्या करें? यहां तैयार बेस्ट कोर्सेस की लिस्ट, जिन्हे कंप्लीट करने के बाद नौकरी पक्की
What to do after 12th: 12th के बाद ऐसा कौन सा कोर्स करें की लाइफ चमक जाए, पैसों की बारिश हो, नोटों की गड्डियों का बिस्तर हो
Best Course To Do After 12th: पढाई करने वाले पढ़ोक्कर हों या स्कूल में पीछे की बेंच में मटरगस्ती करने वाले महारथी, जब 12 वीं का रिजल्ट आता है तो सबके मन में एक ही सवाल होता है. "अब क्या करें?" वैसे मार्केट में बच्चों का भविष्य तापने के लिए ढेरों कोर्स हैं, जहां ग्रैजुएशन के दौरान न तो पढाई का पता चलता है और कोर्स पूरा होने के बाद न तो ज़िन्दगी का कोई ठिकाना रहता है। घर वाले तो अपने जिगर के टुकड़े को सिर्फ कलेक्टर-कमिश्ननर बनते देखना चाहते हैं, कौन क्या बन सकता है ये तो वही जनता है जिसको किताबों का पोथन्ना लेकर 12-15 घंटे रट्टा मारना पड़ता है।
तो यहीं से हमारी बकैती बंद और काम की बात चालू, 12 वीं के पास कौन सा कोर्स सबसे बेस्ट रहेगा, 12th के बाद ऐसा कौन सा कोर्स करें की लाइफ चमक जाए, पैसों की बारिश हो, नोटों की गड्डियों का बिस्तर हो और ज़िन्दगी के सारे शौख पूरे करने के लिए दोस्तों से पैसे उधार न मांगने पड़ें। कहां मिलेगा आपके सपनों का कोर्स? यहां मिलेगा दोस्त
अच्छा 12 वीं के बच्चों के पास स्कूल में सिर्फ 3-4 कोर्स के ऑप्शन होते हैं. PCM वाले वैज्ञानिक या इंजीनियर बनने की सोचते हैं, कॉमर्स वाले CA-CS या फिर जैसी जिंदगी कट जाए और आर्ट्स वाले ज़्यादा बुद्धिमान हैं तो सिविल सर्विसेस की तैयारी में जुट जाते हैं और जो एंटी-पढ़ाई वाले होते हैं वो भी एक-दो ट्राई मारने के बाद कहीं नौकरी करने लगते हैं. और ये तीनों सब्जेक्ट वाले जब कुछो नहीं बन पाते तो बैंक की तैयारी करने लगते है.
डाटा साइंस या डाटा एनलिसिस (Data Science & Data Analysis)
डाटा साइंस क्या है (What Is Data Science In Hindi) :प्रेम से कहें तो डाटा साइंस, डाटा की पढाई होती है, डाटा बोले तो कोई भी जानकारी, इसमें एल्गोरिथ्म (Algorithm) मशीन लर्निंग (Machine Learning) के कई सिद्धांत और कई टूल्स होते हैं, लैंग्वेज होती है. हिंदी इंग्लिश फ्रेंच वाली लैंग्वेज नहीं मशीनों और कम्प्यूटर की लैंग्वेज). इसमें किसी कंपनी के डाटा भंडार से जरूरी डाटा को रिकॉर्ड करना, उसका अनालिसिस करना और काम की चीज़ों को इकट्ठा करके फालतू के डाटा को हटाने का काम होता है.
Business Intelligence
एक किराने की दुकान वाले से लेकर शॉपिंग काम्प्लेक्स और छोटी फर्म से लेकर MNC तक बिजनेस इंटेलिजेंस की जरूरत होती है. हर एक बिज़नेस को रन करने के लिए कम्प्यूटिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल होता है. हर दिन बड़ी मात्रा में कंपनियां डाटा प्रोड्यूस करती हैं. इस प्रोड्यूस डाटा का एनालिसिस करना, इसके ग्राफ बनाना, चार्ट में प्रेजेंट करना, मैनेजमेंट को जरूरी डाटा दिखाकर उनका इस्तेमाल बुसिनेस बढ़ाने के लिए करने का काम होता है
Machine Learning
What Is Machine Learning In Hindi: यह प्रोग्रामिंग की ऐसी टेक्नीक है जो कम्प्यूटर प्रोग्राम को इस प्रकार डिज़ाइन करती है जिससे कोई भी प्रोग्राम या मशीन खुद से काम करने लगे और अपने से चीज़ों को सीखे साथ खुद से डिसीज़न भी ले. ये AI मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होता है. इसके अलवा आप डाटा साइंस के जरिये किसी भी कंपनी में डाटा एनालिटिक्स, डाटा साइंटिस्ट, जूनियर डाटा साइंसिटस, बिज़नेस एनालिटिक्स बन सकते हैं. डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या सीखना पड़ता है आप चाहें कॉमर्स के स्टूडेंट्स हों या मैथ और आर्ट्स के थोड़ा बहुत कम्प्यूटर का ज्ञान है और गणित का थोड़ा ज्ञान है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं. जरूरी नहीं है कि आपका बैकग्राउंड मैथ्स या फिर कम्प्यूटर से ही हो. डाटा साइंस के कोर्स में आपको कुछ लैंग्वेज सीखनी पड़ती हैं
1. Python: बहुत जरूरी और मार्केट की डिमांड है। इसके जरिये डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग, वेब स्क्रैपिंग, डेटा सेट बनाने और उन्हें खोजने में मदद करता है.
2. R Programing: R एक प्रोग्राम का नाम है, जिसका इस्तेमाल डाटा एनालिसिस के लिए होता है.इनफार्मेशन प्रोसेसिंग, स्टैटिकल एनेलिसिस और फार्मूला के लिए ये जरूरी है
3. Machine Learning & AI: लोगिस्टिक रिग्रेशन, डिसीजन ट्री, सुपरवाइज़्ड मशीन लर्निंग, कम्प्यूटर विजन, आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के लिए ये सीखना होता है इसके अलावा कई लैंग्वेज होती हैं जैसे SQL, C+, Hadoop वगैरह-वगैरह।
डाटा साइंस कोर्स
PG डिप्लोमा: Business analytics (PGDBA)- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: Business Analytics (PGDBA)
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम: डाटा साइंस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: डाटा साइंस
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम:: (PGP-DSE)-डाटा साइंस और इंजीनियरिंग
MSc: MSc in बिज़नेस & डाटा एनालिटिक्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: बिज़नेस एनालिटिक्स
PG डिप्लोमा: डाटा साइंस – अपग्रेड
MBA: डाटा साइंसेज और डाटा एनालिटिक्स ग्रेजुएट सर्टिफिकेट: बिग डाटा और विसुअल एनालिटिक्स)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: मैनेजमेंट (बिग डाटा एनालिटिक्स)
PG प्रोग्राम: डाटा साइंस, बिज़नेस एनालिटिक्स और बिग डाटा
PGDM – रिसर्च और बिज़नेस एनालिटिक्स (PGDM – रिसर्च और बिज़नेस एनालिटिक्स)
BSc In Applied Mathematics
Program in data science, business analytics and big data
ऑनलाइन पढाई हो सकती है
ये पढ़ने के लिए आपको किसी कॉलेज में जाकर लेक्चर लेने की जरूरत नहीं है. Microsoft, IBM जैसी बड़ी कंपनियां कम फीस में ये प्रोग्राम सिखाती हैं. वहीं भारत में कई इंस्टिट्यूट हैं जो आपको विदेशी युनिवेर्सिटी की डिग्री ऑफर करते हैं और 100% जॉब की गारंटी देते हैं. इसके साथ कई IIM भी ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्स चलाते हैं.
डाटा साइंस कोर्स करने के बाद जॉब मिलेगी
अगर आप अच्छे से पढाई करके डाटा साइंटिस्ट बन गए तो जिंगदी बन जाएगी। अमेरिका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, लंदन जैसे देशों में भयंकर डिमांड है. साल 2020 में इसे सेक्सिएस्ट जॉब कहा गया था. मतलब पैसा पीट के मिलता है. पिछले साल डाटा सैंसटिस के लिए 98000 जॉब खाली थीं. यह भविष्य में और बढ़ने वाली हैं.