Japan Lifestyle: जापान की इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको लगेगा काश भारत में भी ऐसा होता
Japan Lifestyle: जापान में स्कूल के टाइम से ही लोगों को इज्जत देने, कुकिंग, सफाई और बहुत कुछ अच्छी बातें सिखाई जाती हैं;
Japan Lifestyle: जापान, जब हम इस देश को इमेजिन करते हैं तो दिमाग में रोबोट्स, टेक्नोलॉजी, और एक विकसित देश की कल्पना होती है, जाहिर है जापान टेक्नोलॉजी के मामले में अबसे आगे है, लेकिन किसी भी देश को कुछ सभ्य बनाता है तो वो है वहां के रहने वाले लोग। जापानी लोग बहुत इज्जतदार और जिम्मेदार लोग होते हैं। जब जापानी बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है तो उसे पढाई के अलावा दुनिया में काम आने वाली साड़ी चीज़ें सिखाई जाती है, जैसे की रूल्स फॉलो करना, बड़ों का सम्मान करना, प्रेम करना, सफाई रखना, खाना पकाना सब कुछ।
इस तस्वीरों को देख कर लगता है कि काश भारत में भी ऐसा सिस्टम चलता।
1. जब जापान में बस चालकों ने स्ट्राइक की थी तब उन्होंने चका जाम नहीं किया था बल्कि यात्रियों को बिना टिकट लिए बैठने लगे थे। भारत में तो सड़क जाम कर देते हैं और लोग परेशान होते हैं।
2. ये किसी रेस्टोरेंट का नहीं है बल्कि अस्पताल में मिलने वाला खाना है
3. बुलेट ट्रेन की रफ़्तार तो आपको मालूम होगी फिर भी चलती ट्रेन में यह सिक्का बेलेंस बनाए हुए हैं।
4. स्कूल के बच्चे स्कूल की साफ़-सफाई करते हैं और यहां की स्कूल में ऐसा हो जाए तो बवाल मच जाता है
5. जापान के सीवरेज चेम्बर होल के ढक्क्न में भी क्रिएटिविटी है, और भारत में तो नाले खुले रहते हैं।
6. पानी बचाने का इतना सिम्पल तरीका है, और भारत के लोग तो पानी की बर्बादी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते
7. FIFA 2014 के दौरन स्टेडियम के गन्दा होने के बाद जापानी लोगों ने मिल कर उसे साफ़ किया था।
8. रूल्स फॉलो करना कोई जापानियों से सीखे, बगल वाली सीढ़ी खाली है फिर भी उसमे से कोई नहीं जा रहा
9. जापान की नालियां इतनी साफ़ होती हैं कि उनमे खूबसूरत मछलियां रहती हैं
10. जापान के मॉल्स में एक सिस्टम लगा रहता है जिससे ये पता चल जाता है कि माल के किनते टॉयलेट खाली हैं और कहा जाया जा सकता है