MI W vs RCB W, WPL 2023 Live Score: स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, आरसीबी पहले करेगी बल्लेबाजी
WPL 2023 MI vs RCB, Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Match 6 March 2023: भारत के मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस आईपीएल में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। आज 6 मार्च यानि सोमवार सोमवार शाम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला जाएगा।;
WPL 2023 MI vs RCB, Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Match 6 March 2023: भारत के मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस आईपीएल में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। आज 6 मार्च यानि सोमवार सोमवार शाम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला जा रहा है। RCB ने टॉस जीता। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंदाना ने टॉस जीत बैटिंग चुना।
बेहतरीन लय में मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में है। बता दें की मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना पहला मैच 143 रनों के विशाल अंत से जीता है और इतिहास रच दिया है। टीम आरसीबी के सामने भी ऐसा ही करना चाहेगी। आरसीबी को अपने पिछले मैच में दिल्ली से मुहकी खानी पड़ी थी।
MI vs RCB Live Score WPL 2023: Playing XIs
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (w), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह
MI vs RCB 6 March Live Streaming: कब और कैसे लाइव देखें मैच
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (w), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह
MI W vs RCB W WPL 2023 Live Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने WPL की धमाकेदार एंट्री की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स (RCB) को अपने पहले मैच में मिली करारी हार के बाद वापसी करनी होगी। आज इन दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा।
RCB ने टॉस जीता। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंदाना ने टॉस जीत बैटिंग चुना।
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंदाना ने एक साथ खेले हैं 100 से अधिक मैच। आज होगी टक्कर।