Skin Care Tips: लौंग से बन जाएगा इतना खूबसूरत चेहरा, जितना आप सोच भी नहीं पाएंगे..
लौंग के तेल का उपयोग चेहरे पर पड़े दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इससे आप खूबसूरत और यंग दिख सकती हैं।
Skin Care Tips: लौंग के तेल का उपयोग चेहरे पर पड़े दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इससे आप खूबसूरत और यंग दिख सकती हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होने के कारण लौंग के तेल का इस्तेमाल साबुन और बॉडी लोशन में किया जाता है। अगर आपको खूबसूरत चेहरा चाहिए तो आपको हम बताते है कि कैसे यह नुस्खा लौंग के तेल से तैयार होता है.
लौंग के तेल में मौजूद तत्व दाग-धब्बों को भी दूर करता है। इससे चोट के निशान को भी हटा सकते हैं। यह तेल रंग को भी निखारता है। तेल को चोट लगे निशान पर लगाएं और उसे दो-तीन घंटों को लिए रहने दें।
लौंग में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो मुंहासे के साथ ही त्वचा के अन्य समस्याओं को दूर करता है। लौंग का तेल त्वचा के रोमछिद्रों से गंदगी दूर करता है और स्किन को स्वस्थ बनाता है।
मुँहासे दूर करने के उपाय
चेहरे पर एक्ने और मुहांसों को जड़ से मिटाने में लौंग तेल मदद करता है.
लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है.
आप इसे सीधा चेहरे पर लगाने की बजाय बादाम या नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करें.
अगर केवल लौंग का तेल दाग-धब्बों पर लगा रही हैं तो केवल एक से दो बूंद ही लगाएं.
लौंग के तेल से मिलेगी झुर्रियों की समस्या से राहत
लौंग के तेल की दो बूंद और नारियल के तेल की पांच बूंद को मिलाकर चेहरे पर मसाज करें.
कुछ ही दिनों में असर साफ नजर आने लगेगा.
चेहरे पर नेचुरल निखार चाहिए तो लौंग के तेल का इस्तेमाल करें.
ये त्वचा को धूल, मिट्टी और प्रदूषण से बचाने के साथ ही चेहरे पर निखार लाता है.