आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद लोग माधवन और उनके बेटे की तस्वीर क्यों शेयर कर रहे हैं
लोग कह रहे हैं की बॉलीवुड स्टार्स को अपने बच्चों की परवरिश आर माधवन की तरह करनी चाहिए;
बीते रविवार की रात को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने हिरासत में ले लिया है। आर्यन के पास से कई तरह के ड्रग्स बरामद हुए हैं और सोशल मीडिया में शाहरुख खान के साल 1997 वाले मजाकिया बयान को भी शेयर किया जा रहा है जिसमे शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ ये कहने नज़र आ रहे हैं की वो चाहते हैं उनका बेटा एक बेड बॉय बने, ड्रग्स ले और लड़किया पटाए। इस केस के बाद लोग मेडी यानी के आर माधवन और उनके बेटे की फोटो शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड फेन्स का कहना है की सिनेमा के सितारों को आर माधवन की तरह अपने बच्चो की परवरिश करनी चाहिए।
आर माधवन बहुत साधारण जीवन जीते हैं।
साऊथ फिल्मों से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले आर माधवन अब बॉलीवुड में भी सबसे चहेते कलाकार माने जाते हैं। उनकी फिल्म रहना है तेरे दिल के बाद उनके लुक्स और सिम्पलिसिटी के लोग कायल हो गए और रंग दे बसंती के बाद तो उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई इतना ही नहीं ३ इडियट्स के बाद तो माधवन सबके दिलों में राज करने लगे। जिस तरह फिल्मों में माधवन की सिम्पलिसिटी दिखाई जाती है वसे ही मेडी असली लाइफ में भी रहते हैं। इतनी शोहरत मिलने के बाद भी माधवन को स्टारडम का नशा नहीं चढ़ा और न ही उनके परिवार में किसी को भी इस बात का गुमान है की उनका बेटा या बाप एक स्टार है
तो लोग आर्यन खान से तुलना क्यों कर रहे हैं
इंटरनेट में आर माधवन और उनके बेटे की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे दोनों बाप बेटे और माधवन के पिता पूजा का वस्त्र धारण किए हुए हैं और माहौल देख कर लग रहा है की घर में भगवान की पूजा की जा रही है। दोनों ने ही जनेऊ पहना हुआ है। इस फोटो को लोग शाहरुख खान और आर्यन खान की फोटो से तुलना कर रहे हैं जिसमे ये लिखा जा रहा है की एक आप अपने बेटे से चाहता है की वो नशा करे और दूसरा बाप अपने बेटे को धर्म की शिक्षा दे रहा है।
कौन है आर माधवन का बेटा
आर माधवन के बेटे का नाम वेदांत माधवन है जो कोई एक्टर नहीं बल्कि एथलीट हैं। वेदांत पेशे से एक स्विमर हैं और साल 2019 में उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल भी जीता है। वेदांत किसी और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बच्चों की तरह स्टारडम के प्यासे नहीं है बक्ली वो लगातार खुद की स्किल्स को इम्प्रूव करने में जुटे रहते हैं। उनको एक्टिंग से भी कोई लगाव नहीं है वो अपनी स्विमिंग के लिए पहचाने जाते हैं।