आखिर क्यों! जांबाज फिल्म में बोल्ड सीन देने से डिंपल कपाड़िया ने किया था इंकार, जानिए?
डिंपल कपाड़िया और अनिल कपूर ने एक साथ कई सुपर हिट फिल्म की है.;
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने नाम है ,जो आज भी बॉलीवुड (Bollywood) में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। डिंपल कपाड़िया ने अभी हाल में ही सैफ अली खान के स्टारर 'तांडव ' में दिखाई दी थी और कई फिल्मों के साथ वेब शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज दर्ज करवाई है।अनिल कपूर फिल्म के अलावा रियलिटी शोस में भी देखे गए हैं।
फिल्म जांबाज(Janbaaz) का किस्सा
अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया एक साथ नई फिल्में की है ।अनिल और डिंपल ने फिरोज खान के द्वारा निर्देशित फिल्म जांबाज में भी लीड रोल निभाया था ।इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जोकि आज भी लोगों की यादों में तारोताजा है। दरअसल कुछ ऐसा हुआ कि डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)और अनिल कपूर (Anil Kapoor) अभिनीत इस फिल्म में एक बोर्ड सीन फिल्माया जाना था । सीन को फिरोज खान (Feroz Khan)ने अपने बेंगलुरु में स्थित अपने एक फार्म हाउस में फिल्माया आया था। इस फिल्म के गाने "जब जब तेरी सूरत देखूं " में अनिल और डिंपल के बीच सीन फिल्माया जाना तय किया गया था।
निर्देशक की मशक्कत करने पर डिंपल ने हामी भरी
डिंपल के आते ही फिरोज खान ने उन्हें और अनिल सीन समझाया और शूटिंग के वास्ते अनिल कपूर को शर्ट उतारने के लिए इशारा किया, माना जाता है कि डिंपल कपाड़िया ने जैसे ही अनिल कपूर की छाती पर बाल देखें ,वह तुरंत भड़क गई और उसी वक्त बोल्ड सीन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद फिरोज खान के जद्दोजहद पर वह किसी तरह राजी हुई और फिर कहीं इस सीन्स को फिल्माया गया। दरअसल इस सीन को बॉलीवुड का सबसे बोल्ड सीन में गिना जाता है । 'जांबाज 'की रिलीजिंग के दौरान अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया के दिए गए इस सीन की खूब चर्चे हो रहे थे।
फिल्म के कुछ सीन्स में रेखा और श्रीदेवी भी नजर आई
इस फिल्म के निर्देशक फिरोज खान को काफी उम्मीदें लगा रखी थी ,लेकिन यह फिल्म कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी। हालांकि टीवी में इस फिल्म को काफी देखा और पसंद किया गया। फिल्म में अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया के अलावा एक गाने के दृश्य में रेखा और श्रीदेवी भी नजर आईं ।इस फिल्म के कुछ हिस्से में इनका रोल था।
Article By: Monika Tripathi