जब इन सितारों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान रियल में किया Sex
मुंबई : ज्यादातर फिल्मों में दिखाए जाने वाले सेक्स सीन फेक होते हैं लेकिन कुछ एक ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें स्क्रीन पर सेक्स एकदम खुलकर दिखाया गया। ;
मुंबई : ज्यादातर फिल्मों में दिखाए जाने वाले सेक्स सीन फेक होते हैं लेकिन कुछ एक ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें स्क्रीन पर सेक्स एकदम खुलकर दिखाया गया। आज हम आपको ऐसे फिल्म के बारे में जिसमें फिल्माए गए सेक्स सीन रियल थे.
फेमस फिल्म Scarlet Diva फिल्म इटली की ऐक्ट्रेस असिया अरजिंटों की बायोग्राफी थी. इस फिल्म में सभी सेक्स सीन्स असली थे.
बंगाली फिल्म Chatrak में हिरोईन अनुबत्रा बासु ने एक सीन में ओरल सेक्स किया था. जिसके बारे में कहा जाता है कि वह असली था.
जापानी फिल्म In The Realm Of Senses में भी ऐसा ही किया गया है. ये फिल्म एक साइको किलर की कहानी है जो सेक्स करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर देता है
इनमें से एक है फिल्म लव. ये एक फ्रेंच फिल्म है. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें जितने भी सेक्स सीन्स हुए हैं वह सही में हुए हैं.