जब तलाक़ के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह की हुई थी पहली मुलाक़ात, सारा ने किया खुलासा, पढ़िए...

जब तलाक़ के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह की हुई थी पहली मुलाक़ात, सारा ने किया खुलासा, पढ़िए...मुंबई: BOLLYWOOD में कम समय में;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

जब तलाक़ के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह की हुई थी पहली मुलाक़ात, सारा ने किया खुलासा, पढ़िए…

मुंबई: BOLLYWOOD में कम समय में जगह बनाने वाली सारा अली खान ने अपनी माँ अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के तलाक़ के बाद अंतिम मुलाक़ात के बारे में सारा अली खाना ने बड़ा खुलासा किया था. सारा ने इस चीज़ का खुलासा अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान कॉफी विद करण में किया था. इस शो के दौरान सारा ने चौका देने वाले राज खोले थे.

सारा ने कॉफी विद करण के शो के दौरान बताया की उन्हें याद है की जब मेरी माँ और पिता सैफ की आखिरी बार मुलाक़ात हुई थी तब ये वक़्त उनके लिए बहुत खास था. सारा ने कहा की उस वक़्त अब्बा सैफ एक्ट्रेस करीना कपूर को डेट कर रहे थे. सारा ने कहा की ये मुलाक़ात माँ और अब्बा के तलाक़ के बाद की है.

सैफ की एक्स पत्नी अमृता को लेकर करीना ने कह दी थी ऐसी बात की मच गया था हड़कंप, कहा- मैं सारा और इब्राह‍िम की मां नहीं….

सारा ने खुलासा करते हुए कहा की जब मेरे अब्बा सैफ मुझसे छोड़ने के लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी गए थे उस दौरान उनकी मुलाक़ात मेरी माँ अमृता से हुई थी. इस दौरान सैफ से मिलकर मेरी माँ अमृता बहुत खुश थी और इमोशनल होकर रो भी रही थी.

सारा अली खान ने बताया की वो पल मेरे लिए बहुत खास था. क्योंकि उस वक़्त मेरे माँ और अब्बा दोनों मौजूद थे. सारा ने कहा की उनकी माँ अमृता उन्हें कॉलेज छोडने आई थी. इस दौरान उन्होंने सोचा की क्यों न अब्बा और माँ अमृता की आखिरी मुलाक़ात करा दी जाए. इस दौरान मैंने अब्बा सैफ के साथ माँ अमृता को भी डिनर में बुलाने का फैसला लिया था.

रजनीकांत ने कहा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, सभी रह गये थे दंग, बाद वह हुआ जिसे लोगों ने सोचा नहीं..

सारा ने कहा की वो वक़्त जैसे मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा पल था. मेरी माँ अमृता मेरे लिए बेड लगा रही थी वही मेरे अब्बा सैफ मेरे घर में बल्ब लगा रहे थे. हलाकि दोनों एक दूसरे से कम बात कर रहे थे. लेकिन आज भी वो पल को मै अपनी यादो में संजोकर रखी हूँ.

इरफान खान की चाहत रह गई अधूरी, ऐश्वर्या राय के साथ फिल्मों में देना चाहते थे इस तरह का सीन

पहली पत्नी अमृता सिंह को बिन मेकअप में देख दंग रह गए थे सैफ अली खान, चौका कर रख देगी आपको इनकी ये कहानी…

रीना राॅय को शत्रुघ्न ने दिया था धोखा तो एक्ट्रेस ने इस पाकिस्तानी शख्स से बढ़ा ली थी नजदीकियां, फिर…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News