..तो क्या नेहा कक्कर शादी के दो महीने बाद हो गई प्रेग्नेंट, तस्वीर हुई वायरल तो कपिल शर्मा ने किया यह कमेंट..

नेहा कक्कर बाॅलीवुड की फेमस सिंगर हैं। वह अपने गानों के साथ ही अपनी एक्टिविटी को लेकर भी आए दिन सुर्खियां में बनी रहती हैं।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

..तो क्या नेहा कक्कर शादी के दो महीने बाद हो गई प्रेग्नेंट, तस्वीर हुई वायरल तो कपिल शर्मा ने किया यह कमेंट..

नेहा कक्कर बाॅलीवुड की फेमस सिंगर हैं। वह अपने गानों के साथ ही अपनी एक्टिविटी को लेकर भी आए दिन सुर्खियां में बनी रहती हैं। बीते दिनों नेहा कक्कर ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। इस तस्वीर से सिंगर ने खूब सुर्खियां बटोरी। तस्वीर में उनके साथ पति रोहनप्रीत नजर आए थे। दोनों सितारे इस तस्वीर में बेहद हैप्पी दिखे। तस्वीर में खास बात यह रही कि नेहा बेबी बम्प फ्लांट करती हुई दिखी थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था ख्याल रखा कर।

नेहा की यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई सभी उन्हें बधाई देने लगे। यहां तक काॅमेडी जगत के किंग कपिल शर्मा ने भी नेहा की इस तस्वीर पर कमेंट में कंग्राज्युएशन लिखा था। कपिल के साथ ही नेहा कक्कर के ढेर सारे फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आए। इस तस्वीर को देखकर आप भी धोखा खा सकते हैं। क्योंकि नेहा इसमें एकदम प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा को सलून जाना पड़ा महंगा, पहुंची पुलिस ने दे डाली यह समझाइश

लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ दिनों बाद नेहा के प्रेग्नेंट की खबरें फेक निकली। नेहा ने यह स्टंट गाने को प्रमोट करने के लिए उठाया। उन्होंने इस तस्वीर के जरिए अपना नया एलबम सांग ‘ख्याल रखा कर‘ को प्रमोट किया था। बता दें कि नेहा कक्कर ने 26 अक्टूबर 2020 को पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत के साथ शादी की थी। शादी के दौरान दोनों सितारे जमकर सुर्खियों में रहे।

नोरा फतेही इस लड़के से करना चाहती है शादी, मां के सामने रखी बात, तो यह मिला जवाब

इस दौरान नेहा ने ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर। इन तस्वीरों में उनके पति रोहन प्रीत भी नजर आए। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी। शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए दुबई जा पहुंचे। जहां से बेहद ही रोमेंटिक पोज देते हुए नेहा एवं रोहन एक नहीं बल्कि ढेरों तस्वीर शेयर की थी।

Bhagyashree ने छोड़ा बालीवुड तो फैंस ने पति को ठहराया जिम्मेदार, सुनाई थी जमकर खरी-खोटी

कभी फरदीन खान के पीछे खड़े होकर माॅडलिंग करती थी दीपिका पादुकोण, तस्वीरें हुई वायरल

किचन में यह रेसिपी तैयार करके ऐश्वर्या राय ने सास जया बच्चन का जीता था दिल, आप कर सकते हैं ट्राई

Similar News