Aishwarya Rai पर जब इमरान हाशमी ने कर दिया था बेहद भद्दा कमेंट, भड़क उठी एक्ट्रेस ने ऐसे लिया था बदला
Aishwariya Rai ऐश्वर्या राय बच्चन एक बहादुर लेडी हैं। वह कई बार विवादों में फंस चुकी हैं। लेकिन उन्होंने सभी का डटकर सामना किया हैं। सलमान खान (Salman Khan ) से लेकर हुआ उनका विवाद जग-जाहिर है।
Aishwarya Rai पर जब इमरान हाशमी ने कर दिया था बेहद भद्दा कमेंट, भड़क उठी एक्ट्रेस ने ऐसे लिया था बदला
aishwarya Rai ऐश्वर्या राय बच्चन एक बहादुर लेडी हैं। वह कई बार विवादों में फंस चुकी हैं। लेकिन उन्होंने सभी का डटकर सामना किया हैं। सलमान खान (Salman Khan ) से लेकर हुआ उनका विवाद जग-जाहिर है। सलमान के चलते उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया था। सलमान के अलावा बाॅलीवुड के कई सितारे उन्हें लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसा ही एक बयान एक समय इमरान हाशमी (Imran Hasami) ने ऐश्वर्या को लेकर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इमरान हाशमी जब करण जौहर के शो में पहुंचे थे वहां उन्होंने करण के सवालों का जवाब देते हुए ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था। जब इस बात की जानकारी ऐश्वर्या को हुई तो वह जमकर भड़की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू दौरान कहा था कि मेरे जीवन का यह सबसे भद्दा कमेंट है जो इमरान ने दिया था। इमरान के हाशमी के इस बयान के चलते ऐश्वर्या खूब भड़की थी। कहा जाता है कि जब ऐश्वर्या को फिल्म बादशाहो आॅफर हुई थी तो उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि इस फिल्म में इमरान खान हैं। हालांकि बाद में इमरान ने अपने इस बयान पर अफसोस भी जाहिर किया था। खबरों की माने तो इमरान ने कहा था कि वह इस गेम को जीतने के लिए उनके दिमाग में जो आया वह बोल दिया। उन्हें नहीं पता था कि ऐश्वर्या इससे काफी नाराज होगी। तो इसी तरह ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान इमरान के इस कमेंट केा सबसे बेहूदा कमेंट बताया था।
सीरियल किसर टैग पसंद नहीं
इमरान हाशमी की छवि बाॅलीवुड में एक सीरियल किसर के रूप में हैं। लेकिन उन्हें यह टैग खुद पसंद नहीं है। जिसका खुलासा स्वयं इमरान ने एक इंटरव्यू में किया था। इमरान ने कहा था कि वह किसिंग सीन फिल्मों की डिमांड को लेकर करते हैं। लेकिन उन्हें पता था कि उनकी छवि एक सीरियल किसर की हो जाएगी। वह कहते है कि उनका किस करना उनकी पत्नी को भी पसंद नहीं हैं। जब वह आॅन स्क्रीन किस करते हैं तो वह नाराज हो जाती है।
किस के बदले देता हूं बैग
इमरान बताते हैं कि जब वह फिल्मों में किसिंग सीन करते हैं तो हर किस सीन के बदले वह अपनी पत्नी को एक बैग खरीद कर देते हैं। उनकी बीवी की आलमारी में बैग भरे पड़े हुए हैं। वेल इमरान के इस बयान से साफ है कि वह अब तक बाॅलीवुड में ढेर सारे किसिंग सीन कर चुके हैं। तभी तो उनकी बीवी के आलमारी में बैग भरे पड़े हुए हैं।
मुम्बई लौटी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में मुम्बई लौटी हैं। जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो में वह बेटी एवं पति के साथ नजर आई थी। खबरों की माने तो वह पिछले काफी दिनों से हैदराबाद में थी। जहां वह मणिरत्नम की फिल्म शूट कर रही थी।