उर्वसी रौतेला ने दुबई के एक होटल में New Year 2021 परफार्मेंस के लिए चार्ज किए 4 करोड़ रूपए

New Year 2021 को आने में महज अब गितनी के ही समय बचे हुए हैं। ऐसे में न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

उर्वसी रौतेला ने दुबई के एक होटल में New Year 2021 परफार्मेंस के लिए चार्ज किए 4 करोड़ रूपए

New Year 2021 को आने में महज अब गितनी के ही समय बचे हुए हैं। ऐसे में न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। न्यू ईयर 2021 के परफार्मेंस के लिए उर्वसी रौतेला को लेकर एक खबर सुर्खियों में हैं। खबर यह है कि उर्वसी ने न्यू ईयर के परफार्मेस के लिए 4 करोड़ रूपए चार्ज किए हैं। उर्वसी यह परफार्मेंस महज 15 मिनट देगी। उर्वसी के भारी-भरकम फीस से आयोजकों के जेब में अच्छा-खासा असर पड़ने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट््स की माने तो उर्वसी को दुबई के वर्चासे होटल में परफार्म करने का आॅफर मिला है। महज 15 मिनट के परफार्मेंस के लिए उर्वसी को 4 करोड़ रूपए आॅफर किए गए हैं। जानकारों का कहना है कि यह बहुत बड़ी रकम हैं। अब तक बाॅलीवुड के किसी भी एक्ट्रेस को इतनी रकम आॅफर नहीं की गई हैं। खबरों की माने तो उर्वसी ऐसी अकेली एक्ट्रेस होगी जो इतनी मोटी फीस लेकर महज 15 मिनट का न्यू ईयर सेलीब्रेशन परफार्मेंस देगी।

26 साल की उम्र में ही Nora झेल चुकी है बड़ा दर्द, अब ऐसे करेंगी New Year का स्वागत…

कुल मिलाकर नए साल के शुरूआत से ही उर्वसी धमाल मचाने वाली हैं। तो जाहिर है कि पूरा साल उनका धमाकेदार रहने वाला हैं। बता दें कि उर्वसी रौतेला बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत सनी देओल के अपोजिट फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से की थी।

आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिल गई गर्लफ्रेंड, इससे पहले आलिया ने रणवीर के लिए…

इसके बाद वह कई फिल्मों एवं एलबम सांग में नजर आई। उर्वसी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में उनके कई मिलियंस फैंस हैं। उनकी पाॅपुलरटी को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें दुबई में न्यू सेलीब्रेशन परफार्म के लिए इतनी मोटी रकम आॅफर की गई है।

माधुरी दीक्षित इन विवादों के चलते जमकर बटोरी सुर्खियां, एक की वजह से जमकर हुई आलोचना

जब नशे में धुत्त ट्वींकल बाॅवी देओल के गाड़ी में जा बैठे, फिर अक्षय के लाख मिन्नते के बाद भी...

जब सोनाक्षी सिन्हा के लुक को देख होने लगी थी रीना राय से तुलना, फिर ऐसे एक्ट्रेस ने दिया जवाब..

Similar News