Tokyo Olympics : अनुपम खेर ने शेयर की कुश्ती पहलवान रवि दाहिया की तस्वीर, लिखा-इसे कहते हैं असली विजेता का पोज

बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कुश्ती पहलवान रवि दाहिया की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने रवि की एक तस्वीर शेयर की और उनके पोज की सराहना की।;

Update: 2021-08-06 06:31 GMT
Tokyo Olympics : अनुपम खेर ने शेयर की कुश्ती पहलवान रवि दाहिया की तस्वीर, लिखा-इसे कहते हैं असली विजेता का पोज
  • whatsapp icon

मुम्बई। बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की गिनती इंडस्ट्री के लीजेंड कलाकारों में की जाती हैं। वह फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। जहां वह तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुश्ती पहलवान रवि कुमार दाहिया (Ravi Kumar Dahiya) की एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा कि ' इसे कहते हैं असली विजेता का पोज। क्या पछाड़ा है भारत के इस शूरवीर ने। आगे वह लिखते हैं जय हो, जय हिंद।

बता दें कि इस तस्वीर के जरिए अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कुश्ती पहलवान रवि कुमार दाहिया (Ravi Kumar Dahiya) की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने रवि को बधाई दी हैं। रवि ने हाल ही में टोक्यो चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत के लिए कुश्ती में दूसरा सिल्वर मेडल जीता है। जिससे देशभर के लोग हर्ष हैं। सभी लोग इस 23 वर्षीय पहलवान को बधाई दे रहे हैं। ऐसे में अनुपम खेर भला कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने भी रवि के एक शानदार पोज की तस्वीर शेयर करके युवा चैम्पियन को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News