इस महशूर निर्देशक को सलमान खान ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी आखिर वजह

सलमान खान (Salman khan) जितने कूल दिखते है, उतने गुस्सैल भी हैं। फिल्मों के साथ ही वह कई विवादों के कारण भी सुर्खियों में रह चुके हैं।;

Update: 2021-08-16 05:11 GMT
This famous director was slapped hard by Salman Khan, know what was the reason
  • whatsapp icon

मुम्बई। बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman khan) शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों के साथ ही वह कई बार विवादों से भी घिर चुके हैं। सलमान का कुछ ऐसा ही विवाद एक बार मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई के साथ हो गया था। गुस्से में लाल एक्टर ने फिल्म मेकर को एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था। हालांकि बाद में अपनी इस गलती का एहसास सलमान को हुआ। जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी।


विवाद की थी यह वजह

सलमान खान (Salman khan) ने 2002 में एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई संग हुए विवाद का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होंने सुभाष घई को एक थप्पड़ जरूर मारा। बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी। सलमान कहते है कि आप कई बार अपना आपा खो देते हैं। सुभाष ने मुझे चम्मच से मारा, मेरे चेहरे पर प्लेट तोड़ी, मेरे जूते पर पेशाब किया, मेरी गर्दन पकड़ी। लिहाजा मैं खुद पर कन्ट्रोल नहीं कर पाया, फिर जो हुआ आपके सामने हैं। आगे वह कहते है कि इसके लिए मैंने फिल्ममेकर से माफी भी मांगी।

पहले पिता फिर सलमान ने मांगी माफी

इस घटनाक्रम पर सुभाष घई ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि घटना के दूसरे सलमान के पिता सलीम ने मुझे फोन कर बेटे द्वारा किए गए गलत व्यवहार के लिए माफी मांगी। फिर 1 घंटे बाद सलमान को व्यक्तिगत माफी के लिए मेरे घर भेज।

इस फिल्म में साथ किया काम

इस पूरे घटना के कुछ साल बाद सुभाष घई एवं सलमान खान ने फिल्म युवराज में एकसाथ काम किया। फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई। जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, जायद खान मुख्य भूमिका में नजर आए। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

Tags:    

Similar News