Mahesh Bhatt के लिए बिना कपडे के सड़को में दौड़ गई थी ये मशहूर Actress, पब्लिक देखकर बोली...

Mahesh Bhatt के लिए बिना कपडे के सड़को में दौड़ गई थी ये मशहूर Actress, पब्लिक देखकर बोली...मुंबई: बॉलीवुड में कब क्या हो जाए क्या पता.;

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

Mahesh Bhatt के लिए बिना कपडे के सड़को में दौड़ गई थी ये मशहूर Actress, पब्लिक देखकर बोली...

मुंबई: बॉलीवुड में कब क्या हो जाए क्या पता. इस समय Mahesh Bhatt लगातार विवादों में रह रहे है. महेश भट्ट की आपको आज कहानी बताते है. यू तो महेश भट्ट से कई Actress की चर्चा रही लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी थी जिसके लिए महेश भट्ट भी पागल थे. 
महेश भट्ट का जीवन आसानी से नहीं गुजरा था. एक एक्ट्रेस की वजह से महेश भट्ट की पत्नी उनसे अलग रहने लगी थी. महेश भट्ट और परवीन बाबी के इश्क़ के चलते महेश भट्ट का पूरा परिवार टूट गया था.

इस अभिनेता ने ट्रोलर्स के सामने किया आत्मसमर्पण, इंस्टाग्राम अकाउंट को किया डिलीट

  महेश भट्ट के दो बच्चे भी है जिसमे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट भी है. खैर महेश भट्ट अपनी बेटी को किस करने में भी विवादों में आए थे.  महेश भट्ट के पीछे परवीन इस कदर पागल थी की वो सड़को में बिना कपड़ो के उतर आई जिसे देख पब्लिक भी दांग रह गयी. 
इसके बाद महेश ने एक्ट्रेस सोनी राजदान से दूसरी शादी की। आलिया और शाहीन भट्ट महेश और सोनी की ही बेटी हैं। सालों पहले बेटी पूजा भट्ट के साथ एक मैग्जीन के लिए लिपलॉक सीन देने के कारण भी महेश भट्ट को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था
एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया था कि परवीन की एक शर्त की वजह से वे नाराज होकर बेडरूम से बाहर चले गए थे। महेश के मुताबिक, "मुझे याद है परवीन मुझसे संबंध बनाना चाहती थी। हम एक-दूसरे के करीब आए। तभी परवीन ने कह दिया- 'महेश या तो मैं या फिर यूजी?' 

द कपिल शर्मा शो को बाॅयकाॅट करने उठी मांग, वजह जान हो जाएंगे आप हैरान

बालीवुड में गुस्सैल स्वभाव के लिए मशहूर थी फराह नाज, भद्दे इशारे पर इस एक्ट्रेस को दिखाया था वूमन पावर

18 साल छोटी Chitrangada ने कहा, Nawazuddin जैसे बुड्ढे के साथ मै बोल्ड सीन नहीं करुँगी, वो बहुत ही बेकार…

[signoff]

Similar News