बॉलीवुड का यह कपल तीन बार करेगा शादी, यह है वजह...

बॉलीवुड / Bollywood : लगातार बॉलीबुड सितारें परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन की शुरूआत कर रहे है। हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल ने शा;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

बॉलीवुड का यह कपल तीन बार करेगा शादी, यह है वजह…

बॉलीवुड / Bollywood News : लगातार बॉलीबुड सितारें परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन की शुरूआत कर रहे है। हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल ने शादी की है। तो वही बॉलीवुड का एक और कपल विचाह करके एक दूसरे के होने जा रहे है। मीडिया खबरों के मुताबिक दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी फरवारी माह में ही शादी कर रहे है।

तीन बार करेगे शादी

प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी की पहली शादी 4 फरवरी को मुंबई में होगी। दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके अगले दिन यानी 5 फरवरी को पावना लेक के पास दोनों हिंदू रिवाज के तहत फेरे लेंगे और मार्च के पहले सप्ताह में वे मालदीव में क्रिश्चियन रिवाज से शादी करेंगे।

करीम मोरानी ने बेटी की शादी को लेकर मीडिया को बताया कि पहले रजिस्‍टर्ड मैरिज कर रहे हैं, जैसा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़कियों के केस में होता है। वह घर पर ही होगी। मालदीव वाली बात फिलहाल पक्‍की नहीं है। कोविड के चलते सिर्फ घर के लोग विवाह में बुलाया जा रहा है। पावना लेक पर 5 फरवरी को फेरे हो सकते हैं। इस पर भी चर्चा की जा रही है।

फिल्मी सफर

प्रियंका शर्मा ने 2013 में फिल्म ’फटा पोस्टर निकला हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2020 में वे ’सब कुशल मंगल’ में नजर आए, जो रवि किशन की बेटी रीवा की डेब्यू फिल्म थी। वे ’ऑलवेज कभी कभी’ और ’हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।

गलती शिखर धवन की, सजा भुगत रहा है गरीब नाविक, जानिए क्या है मामला…

आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने जीत के साथ रचा इतिहास…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News