बोल्ड एक्ट्रेस Malaika Arora से तलाक से एक रात पहले खान परिवार ने पूछा था यह सवाल

बोल्ड एक्ट्रेस Malaika Arora से तलाक से एक रात पहले खान परिवार ने पूछा था यह सवाल MUMBAI : बोल्ड एक्ट्रेस और बॉडी फिटनेस;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

बोल्ड एक्ट्रेस Malaika Arora से तलाक से एक रात पहले खान परिवार ने पूछा था यह सवाल

MUMBAI : बोल्ड एक्ट्रेस और बॉडी फिटनेस की रानी Malaika Arora ने बताया था की उनके और अरबाज़ के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. बेहतर है की जब दो लोगो  कुछ भी अच्छा न हो तो उनका अलग हो जाना ही सही था. मलाइका ने बताया की तलाक़ के एक रात पहले खान परिवार द्वारा उनसे कौन सा सवाल पुछा गया था चलिए हम आपको बताते है. 

अनजान बहन को रक्षाबंधन पर सोनू सूद ने दिया ऐसा तोहफा, जिसे जानकार आप भी इमोशनल हो जाएंगे

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मलाईका ने बताया की अरबाज़ की आदतों से वो परेशान थी. अरबाज़ को  सट्टा खेलने और हारने का बहुत शौका था. मलाइका ने बताया की अरबाज़ आईपीएल में सट्टा लगाए थे जिसमे 3 करोड़ हार भी गए थे. उनकी आदतों से मै तंग हो चुकी थी. कई बार समझने की कोशिश भी की लेकिन कोई असर नहीं हुआ. 

54 वर्षीय इस सुपरस्टार पर एक्ट्रेस Ananya Pandey का आया दिल, बनाना चाहती है पति, जानिए कौन हैं वो

मलाइका ने कहा की हम दोनों ने मिल कर ये फैसला लिया था की हम अलग होंगे बिना किसी दवाब के और न ही कोई मजबूरी रहेगी। मलाइका  ने बताया की तलाक के एक रात पहले खान परिवार ने मुझसे सिर्फ यही पूछ की तुम श्योर हो की तम्हे तलाक़ चाहिए। इसके बाद मैंने हामी भर  दी. 
आपको बता दे की अरबाज़ और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी और 2017 में तलाक़ हो गया था. उसके बाद मलाइका का अर्जुन के साथ रिश्ता जुड़ गया और जो जल्द शादी भी करने वाले है इसकी पुष्टि खुद मलाइका और अर्जुन ने की है. 

बेटी Sara Ali Khan को Kartik के साथ बोल्ड सीन देख गुस्से में आए सैफ, फिर जो कहा सुनकर रह जाएंगे आप दंग

रक्षा बंधन पर छलका सुशांत की बहनों का दर्द, कहा भैया आप होते तो….

सलमान नहीं बल्कि इस सुपरस्टार की फैन है जरीन खान, बालीवुड के तीन स्टारों के साथ करना चाहती है काम

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News